दिल्ली में ऑड-इवन के तहत 22 और 29 अप्रैल को मुफ्त सेवा देगी ओला शटल. देश भर में मोबाइल ऐप के जरिये टैक्सी सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी ओला कैब दिल्ली में अपनी निशुल्क सेवा देने जा रही है.
हालांकि यह सर्विस बस दो दिन के लिए दी जाएगी. यह निशुल्क सेवा ऑड इवन नियम के तहत 22 और 29 अप्रैल को राजधानी में उपलब्ध रहेगी.
ऐप के जरिए टैक्सी बुकिंग सेवा देने वाली कंपनी ओला के उपाध्यक्ष संदीप साहनी ने ओला की खास स्कीम के बारे में जानकारी दी है.दिल्ली में हर दिन हजारों लोग ओला शटल का इस्तेमाल करते हैं.
ओला वर्तमान में दिल्ली एनसीआर में 120 रूटों पर 500 से अधिक शटल बसें चलाती है. जिसके आधार पर ओला कैब कंपनी ने जिसमें कल 22 अप्रैल शुक्रवार को और 29 अप्रैल शुक्रवार को यह सर्विस दिल्ली में निशुल्क रहेगी.
कैशबैक मिलेगा
हालांकि इस दौरान यात्रियों को कूपन कोड ऑड इवन का इस्तेमाल करना होगा. इससे उन्हें अपनी यात्रा के लिए 100 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा. हाल ही में ओला कैब को अपने किराए में बढ़ोत्तरी पर कड़ा विरोध झेलना पड़ा था.
दिल्ली सरकार की कड़ी आलोचना से ओला कैब को कई फैसले बदलने पड़े. हाल ही में राज्य सरकार ने अधिक किराया वसूलने के लिए ओला कैब कंपनी को परमिट रद्द करने की धमकी दी. हालांकि इसके बाद ओला कैब कंपनी ने किराए बढ़ोत्तरी पर रोक लगा दी है.