सबसे सस्ते स्मार्टफोन को लेकर सुर्खियों में आई कंपनी रिंगिंग बेल्स एक और धमाकेदार प्रोडक्ट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. नोएडा बेस्ड कंपनी रिंगिंग बेल्स ने 10 हजार रुपए से कम कीमत में 32 इंच डिस्प्ले वाली टीवी लाने का ऐलान किया है.

कंपनी के मुताबिक ये टीवी 7 जुलाई को लॉन्च की जाएगी. कंपनी का कहना है कि भारतीय उपभोक्ता इलेक्ट्रोनिक्स बाजार में इस टीवी की कीमत एक क्रांति होगी.

पिछले दिनों 251 रुपए वाले स्मार्टफोन के लेकर कंपनी को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा था. कस्टमर्स को धोखा देने के आरोप में कंपनी पर कई एफआईआर भी कराए जा चुके हैं.

इस पूरे मामले पर रिंगिंग बेल्स के सीईओ मोहित गोयल का कहना था कि हम कस्टमर्स से किया अपना वादा निभाएंगे. हम 2 लाख 'फ्रीडम 251' हैंडसेट्स बनाने के करीब पहुंच चुके हैं. जिसकी डिलिवरी 30 जून से शुरू कर दी जाएगी. गोयल ने कहा कि एक बार डिलिवरी पूरी हो जाने के बाद हम फिर से स्मार्टफोन के लिए रजिसट्रेशन शुरू करेंगे.

गोयल ने कहा कि हमारे प्रोडक्ट्स पूरी तरह से मेड इन इंडिया होंगे. जिसे हम हरिद्वार के एक प्लांट में बनाएंगे .हर महीने करीब 2 लाख यूनिट्स बेचने के लक्ष्य लेकर हम आगे बढ़ेगे.

बात करें टीवी की तो ये जुलाई के पहले हफ्ते तक बाजार में आ सकती है ऐसा कंपनी का कहना है.

कंपनी ने बताया कि उसका नाम भी ‘फ्रिडम’ रखा जाएगा. कंपनी ने कहा है कि जहां इस साइज के बाकी टीवी 13,000 रुपए से शुरू होती हैं, वहीं उनका टीवी 10,000 से भी कम में मिलेगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...