टाटा सन्‍स ने इशात हुसैन को टीसीएस का नया चेयरमैन नि‍युक्‍त कर दि‍या है. इशात हुसैन को तत्‍काल प्रभाव के साथ चेयरमैन का पदभार सौंप दि‍या गया है. इशात हुसैन को टाटा संस के पूर्व चेयरमैन सायरस मि‍स्‍त्री की जगह नि‍युक्‍त कि‍या गया है. टाटा संस ने पि‍छले माह सायरस मि‍स्‍त्री को चेयरमैन पद से हटा दि‍या था. इसके बाद रतन टाटा को ग्रुप का अंतरि‍म चेयरमैन घोषि‍त कि‍या गया.

इशात हुसैन का टाटा से रि‍श्‍ता

- इशात हुसैन को जुलाई 2000 में टाटा सन्‍स का फाइनेंस डायरेक्‍टर बनाया गया था.

- इससे पहले जुलाई 1999 में उन्‍होंने टाटा सन्‍स के बोर्ड में एक्‍जीक्‍यूटि‍व डायरेक्‍टर के तौर पर ज्‍वाइन कि‍या था.

- हुसैन टाटा की कई कंपनि‍यों जैसे टाटा इंडस्‍ट्रीज, टाटा स्‍टील और वॉल्‍टास के डायरेक्‍ट हैं.

- इसके अलावा, वह टाटा स्‍काई और वॉल्‍टास के चेयरमैन हैं.   

- टाटा सन्‍स में आने से पहले हुसैन करीब 10 साल के लि‍ए टाटा स्‍टील में एक्‍जीक्‍यूटि‍व डायरेक्‍टर ऑफ फाइनेंस थे.

- 1981 में उन्‍होंने इंडि‍यन टयूब कंपनी (टाटा स्‍टील की एसोसि‍एट कंपनी) के बोर्ड में ज्‍वाइन कि‍या था.

- 1983 में टाटा स्‍टील और इंडि‍यन ट्यूब में मर्जर के बाद वह टाटा स्‍टील में चले गए थे.   

टाटा सन्‍स में बड़े बदलाव

टाटा सन्‍स में बड़े बदलाव किए गए हैं. डॉ. मुकुंद राजन को अमेरिका, सिंगापुर, दुबई और चीन के विदेशी कारोबार की एडिशनल जिम्मेदारी दी गई है. टाटा संस में अब एस पद्मनाभन ग्रुप ह्यूमन रिसोर्सेज (एचआरडी) के हेड होंगे.

 साइरस मिस्त्री को हटाने के बाद होने थे बड़े बदलाव

- साइरस मिस्त्री को टाटा ग्रुप के चेयरमैन पोस्ट से 24 अक्टूबर को अचानक हटा दिया गया था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...