आईआरसीटीसी ने श्रीलंका के लिए स्पेशल टूर पैकेज 'रामायण' शुरू करने का ऐलान किया है. इस पैकेज के तहत श्रद्धालुओं को अशोक वाटिका, सीता माता मंदिर, भक्त हनुमान मंदिर, विभीषण मंदिर और मुनीषवरम शिव मंदिर के भी दर्शन कराए जाएंगे.
आईआरसीटीसी के प्रवक्ता ने बताया कि इस पैकेज के तहत पैसेंजरों को दिल्ली एयरपोर्ट से श्री लंका ले जाया जाएगा. इसकी शुरुआत 24 नवंबर की शाम से होगी और यह टूर 29 नवंबर को समाप्त होगा. इसके बाद 10 दिसंबर, 12 जनवरी, 10 फरवरी और 2 मार्च को भी इसी तरह के टूर पर श्रद्धालुओं को ले जाया जाएगा.
पांच रात के इस टूर के दौरान आईआरसीटीसी वीजा से लेकर हवाई किराया, होटल में ठहरने की व्यवयस्था, खाना-पानी, गाइड आदि सभी का खर्चा संभालेगा. इस पूरे पैकेज के लिए आईआरसीटीसी 48 हजार 220 रुपये प्रति पैसेंजर चार्ज करेगा. 5 दिन के इस टूर के तहत पैसेंजरों को श्रीलंका के महत्वपूर्ण शहरों में भी ले जाया जाएगा. इन शहरों में कोलंबो, कैंडी, नोगांबो शामिल हैं.