अगर आप भी नए साल में निवेश की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं, तो सावधानी बरतना बहुत जरूरी है. आपके लिए यह जानना जरूरी है कि पिछले साल निवेश के उपलब्‍ध तमाम विकल्‍पों में से किसने कितना रिटर्न दिया है. इस जानकारी के आधार पर आप तय कर सकते हैं कि कहां पैसा लगाना चाहिए और कहां नहीं.

सही प्लैनिंग है जरूरी

आपके लिए निवेश पर अधिकतम रिटर्न पाने के लिए सही प्लैन बनाना जरूरी है. प्रोपर प्लैनिंग के तहत आपको अपना पैसा एक साथ कई जगहों पर लगाना चाहिए. इससे आपको ज्‍यादा मिलने के साथ ही रिस्क भी कम हो जाएगा.

सेंसेक्‍स में करें निवेश

साल 2016 में सेंसेक्‍स ने 2 फीसदी रिटर्न दिया जबकि निफ्टी ने 3 फीसदी रिटर्न दिया. इस अवधि में निफ्टी बैंक ने 8 फीसदी, मेटल ने 45 फीसदी और एफएमसीजी सेक्‍टर ने 3 फीसदी रिटर्न दिया. ऑटो सेक्‍टर का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा और ऑटो सेक्‍टर ने 11 फीसदी रिटर्न दिया जबकि निफ्टी आईटी और फार्मा ने ने‍गेटिव रिटर्न दिया. ऐसे में आप कुछ पैसा स्‍टॉक मार्केट में भी लगा सकते हैं.

सोने में भी कर सकते हैं निवेश

साल 2016 में गोल्ड ने निवेशकों को 14 फीसदी रिटर्न दिया है. 31 दिसंबर 2015 को सोने की कीमत 24,950 रुपए प्रति 10 ग्राम थी वहीं 30 दिसंबर 2016 को सोने की कीमत 28,500 रुपए प्रति 10 ग्राम थी. इस तरह से सोने ने इस साल 14 फीसदी रिटर्न दिया. यानी सोना अब भी रिटर्न के लिहाज से निवेश का आकर्षक विकल्‍प बना हुआ है.

पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (पीपीएफ) 

पब्लिक प्रॉविडेंट फंड यानी पीपीएफ भी नोटबंदी के बाद सबसे अधिक रिटर्न देने वाली स्‍कीमों में से एक है. मौजूदा समय में पीपीएफ पर सालाना 8 फीसदी रिटर्न मिल रहा है. कोई भी व्‍यक्ति बैंक में जाकर पब्लिक प्रॉविडेंट फंड अकाउंट खुलवा सकता है.

प्रॉपर्टी में रहा फ्लैट रिटर्न

प्रॉपर्टी सेक्‍टर को आम तौर पर निवेश के लिए आकर्षक माना जाता रहा है. लेकिन 2016 में देश के ज्‍यादातर हिस्‍सों में प्रॉपर्टी की कीमतें पिछले साल के स्‍तर पर ही बनी रहीं यानी निवेशकों को प्रॉपर्टी सेक्‍टर में खास रिटर्न नहीं मिला. जेएलएल, इंडिया के सीओओ (बिजनेस एंड इंटरनेशनल डायरेक्‍टर) रमेश नैयर ने कहा कि साल 2016 ने इन आशंकाओं को खारिज कर दिया, जिसमें कहा जा रहा था प्रॉपर्टी की कीमतें कम हो जाएंगी और निवेशकों को नुकसान होगा.

बैंक एफडी पर घटा रिटर्न

साल 2016 में बैंक एफडी पर मिलने वाला रिटर्न घट गया है. दिसंबर 2015 में भारतीय स्‍टेट बैंक की विभिन्‍न अवधि की एफडी पर 7 फीसदी से 7.25 फीसदी तक रिटर्न मिल रहा था जो अब घट कर 6.50 फीसदी से 6.85 फीसदी पर आ गया है. बैंक एफडी पर मिलने वाले रिटर्न में पिछले साल की तुलना में गिरावट आई. लेकिन अगर आप रिस्‍क नहीं लेना चाहते हैं तो आप बैंक एफडी में पैसा लगाकर आकर्षक रिटर्न हासिल कर सकते हैं.

सुकन्‍या समृदि्ध स्‍कीम

नोट बंदी के बाद बिना रिस्‍क के आकर्षक रिटर्न हासिल करने के लिए सुकन्‍या समृद्धि स्‍कीम भी बेहतर विकल्‍प है. आप अपनी 10 साल तक की उम्र की लड़की के नाम से सुकन्‍या समृदि़ध स्‍कीम में अकाउंट खुलवा सकते हैं. मौजूदा समय में इस स्‍कीम में सालाना 8.5 फीसदी रिटर्न मिल रहा है.

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...