रिलायंस जियो के आने के बाद से दूसरी टेलीकॉम कंपनियां आए दिन कोई न कोई नया ऑफर लेकर आ रही हैं. शायद ही कोई ऐसी टेलीकॉम कंपनी हो जिसने अपने प्लान के जरिए रिलायंस जियो को टक्कर देने की कोशिश न की हो. सभी कंपनियां जियो के प्लान्स को टक्कर देने के लिए कम कीमत में ज्यादा से ज्यादा बेनिफिट देने कोशिश में लगी हुई हैं. जियो के आने के बाद से यूजर्स को फ्री वॉयस कॉलिंग और डाटा का फायदा मिला है.
इसी क्रम में अब आइडिया ने भी अपने ग्राहकों को बांधे रखने के लिए 16 रुपए में अनलिमिटेड डाटा प्लान पेश किया है. आइडिया ने 16 रुपए का जो नया डाटा प्लान पेश किया है उसके तहत यूजर्स को एक घंटे के लिए अनलिमिटेड इंटरनेट के इस्तेमाल की अनुमति होगी. इसमें डाटा की कोई सीमा नहीं है. आइडिया ने यह प्लान नए और पुराने दोनों तरह के ग्राहकों के लिए पेश किया है. फिलहाल, कंपनी ने ये ऑफर सिर्फ दिल्ली-एनसीआर के 3G प्री-पेड यूजर्स के लिए पेश किया है.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले आइडिया ने 396 रुपए का रीचार्ज पैक पेश किया था. इसके तहत ग्राहकों को 70 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही थी. लेकिन, यह सुविधा सिर्फ आइडिया से आइडिया नेटवर्क के लिए ही थी. वहीं, अन्य नेटवर्क पर लोकल या एसटीडी कॉल करने के लिए 3000 मिनट दिए जा रहे थे. इसमें से ग्राहक एक दिन में अधिकतम 300 मिनट और हफ्ते में 1200 मिनट बातचीत कर सकते हैं.
इसके अलावा मुफ्त डाटा की रेस में RCOM ने 239 रुपए वाला प्लान पेश किया था, जिसमें 6GB डाटा (यानी 39 रुपए प्रति 1GB) के साथ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, रोमिंग में फ्री इनकमिंग और 100 एसएमएस दिए जा रहे थे.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
- 24 प्रिंट मैगजीन





