आप अगर घर खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह आपके लिए सही समय हो सकता है, क्योंकि त्योहार के इस सीजन में कई बिल्डर्स जीएसटी के लागू होने का फायदा घर खरीदने वालों तक पहुंचा रहे हैं. ऐसे में कई रियल इस्टेट ग्रुप आपको खास आफर्स दे रहे हैं.
जिसमें आपको लोन प्रोसेसिंग फीस से लेकर मेंटेनेंस तक पर काफी ज्यादा छूट दी जा रही है. ग्राहकों को लुभाने के लिए बिल्डर्स माड्युलर किचन, फ्री पार्किंग समेत स्मार्टफोन जैसे कई उपहार भी दे रहे हैं.
9 लाख रुपये तक की छूट
दिल्ली स्थित पैसिफिक ग्रुप 9 लाख रुपये तक की छूट दे रही है. अगर आप देहरादून स्थित पैसिफिक गोल्फ इस्टेट में बुकिंग करवाते हैं, तो आपको गोल्फ मेंबरशिप नहीं देनी होगी और आप अगर आप आगरा स्थित ग्रुप के अंसल टाउन में बुकिंग करते हैं, तो अगले 10 सालों के लिए आपको होम लोन पर सिर्फ 3.99 फीसदी ब्याज ही भरना होगा.
माड्युलर किचन-फ्री वार्डरोब का गिफ्ट
दिल्ली एनसीआर की रियलिटी कंपनी साया ग्रुप घर खरीदने वालों को माड्युलर किचन, हर बेडरूम में वार्डरोब, वीडियो डुअर फोन जैसे कई उपहार दे रही है इसी के साथ ही यह आपको हर यूनिट की खरीदारी पर 5 हजार रुपये से 50 हजार रुपये का सरप्राइज गिफ्ट भी देगी.
इसके अलावा अपने दूसरे प्रोजेक्ट के लिए ग्रुप बुकिंग के दौरान सिर्फ 10 फीसदी पेमेंट करने के बाद आपको 5 किश्तों में पेमेंट करने का विकल्प भी दे रही है.
गुलशन होम्ज भी अपने ग्राहकों को माड्युलर किचन का उपहार दे रही है. इसके अलावा वह 32 इंच एलईडी स्मार्ट टीवी भी हर बुकिेंग पर दे रही है. ग्रुप की तरफ से यह आफर नोएडा में स्थित प्रोजेक्ट्स के लिए है.
बुकिंग पर सोने के सिक्के का उपहार
टीडीआई इंफ्राटेक ग्रुप मोहाली, पानीपत स्थित अपने प्रोजेक्ट्स में बुकिंग के लिए ग्राहको को सोने का सिक्के दे रही है. इसके अलावा विदेश यात्रा का आफर भी है. वहीं, सशस्त्र बलों से जुड़े लोगों के लिए ग्रुप 50 हजार रुपये का विशेष डिस्काउंट दे रही है. यह आफर राज्य और केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए भी है.
आसान होगा भुगतान
सिक्का ग्रुप नोएडा स्थित अपने प्रोजेक्ट्स पर ग्राहकों को फर्निस्ड होम का तोहफा देकर जीएसटी का लाभ पहुंचा रही है. इसके अलावा नो लोन प्लान के तहत आप बुकिेंग के समय 10 फीसदी पेमेंट कर सकते हैं और बाकी 90 फीसदी आपको पसेसन पर देनी है. पैरामाउंट ग्रुप ग्रेटर नोएडा स्थित अपने विला रोयल प्रोजेक्ट में हर बुकिंग पर सोने का सिक्का भी दे रही है.