आरबीआई द्वारा कई नए नोट जारी करने के बाद अब जल्द ही 100 रुपये का सिक्का लाने की तैयारी चल रही है. वित्त मंत्रालय ने 100 और 5 रुपये के नए सिक्के जारी करने के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और दक्षिण भारत के सुपरस्टार रहे डा. एमजी रामचंद्रन की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में इसे जारी किया जाएगा.
सिक्के पर एमजी रामचंद्रन की आकृति होगी और इसके नीचे 'DR M G Ramachandran Birth Centenary' लिखा होगा. ऊपरी हिस्से में यह देवनागरी लिपी में लिखा होगा. सिक्के के अगल हिस्से पर बीच में अशोक स्तंभ की आकृति होगी और 'सत्यमेव जयते' अंकित होगा.
Finance Ministry issued notification about introduction of Rs 100 coin & Rs 5 coin to commemorate birth centenary of Dr MG Ramachandaran
— ANI (@ANI) September 12, 2017
100 रुपये के सिक्के का वजन 35 ग्राम और 5 रुपये के सिक्के का वजन 6 ग्राम होगा. 100 रुपये का सिक्का चांदी (50 फीसदी), कापर (40 फीसदी), निकेल और जिंक (5-5 फीसदी) से मिलकर बना होगा. वहीं, 5 रुपये के सिक्के में कापर (75 फीसदी), जिंक (20 फीसदी) और निकेल (5 फीसदी) का मिश्रण होगा
अभी 1, 2, 5 और 10 रुपये के सिक्के चलन में हैं. हाल ही में 200 रुपये के नोट भी जारी किए गए हैं. इसके अलावा 50, 500, 2000 रुपये सहित कई नोट बाजार में आ चुके हैं.
कौन हैं भारत रत्न एमजी रामचंद्रन
एमजी रामचंद्रन 1977 से 1987 के बीच तमिलनाडु के तीन बार मुख्यमंत्री रहे. राजनीति में आने से पहले वह दक्षिण भारतीय फिल्मों के बड़े अभिनेता और फिल्म निर्माता थे. 17 जनवरी 1917 को श्रीलंका के कैंडी में जन्मे रामचंद्रन ने ही 1972 में एआईडीएमके की स्थापना की. वर्ष 1988 में उन्हें मरणोपरांत देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजा गया. रामचंद्रन ही पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता को भी राजनीति में लेकर आए थे.