दो सब्जियां प्याज और टमाटर के बिना भारतीयों का खान पान पूरा नहीं हो पाता. जहां प्याज की कीमतें एक बार फिर 50 रुपये किलो से ऊपर चली गई है वहीं टमाटर का हाल और बुरा है.

प्याज की बढ़ती कीमतों से परेशान लोग जल्द ही घर बैठे सस्ता प्याज खरीद सकेंगे. उपभोक्ता मंत्रालय ने ई-कामर्स कंपनियों के साथ बैठक कर उन्हें नैफेड से प्याज लेकर लोगों तक सस्ता प्याज पहुंचाने के निर्देश दिए है. आपको बता दें कि दिल्ली में कम सप्लाई की वजह से रिटेल में प्याज की कीमतें 80 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई हैं. देश के अन्य हिस्सों में भी ये 50-70 रुपये प्रति किलो मिल रही है.

बढ़ते प्याज की कीमत पर लगाम लगाने के लिए कंज्यूमर अफेयर्स मंत्रालय ने ई-कामर्स कंपनियों के साथ बैठक की. इस बैठक में बिग बास्केट, ग्रोफर्स, रिलायंस फ्रेश जैसी कंपनियों को निर्देश दिए है कि नैफेड से प्याज लेकर वे ग्राहकों को सस्ता प्याज पहुंचायें.

केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने हाल में कहा था कि ‘हमने कई कदम उठाए हैं. महाराष्ट्र के नासिक और राजस्थान के अलवर में सरकारी एजेंसियों ने प्याज की खरीदी की है. साथ ही, प्याज का आयात भी किया गया है, लेकिन कीमतें कम करना हमारे हाथ में नहीं है.’

आजादपुर सब्जी मंडी की आलू-प्याज एसोसिएशन के जनरल सेकेट्री राजेंद्र कुमार ने एक नीजी चैनल से बात करते हुए बताया कि सब्जियों के दामों में जल्द गिरावट देखने को मिलेगी, क्योंकि ज्यादातर सब्जी उत्पादक राज्यों में बारिश रुक चुकी है. लिहाजा दिल्ली और आसपास के राज्यों में आवक बढ़ने वाली है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...