त्यौहारी सीजन से पहले रेल कर्मचारियों को इस साल भी 78 दिन के वेतन के बराबर बोनस मिल सकता है यानी प्रत्येक कर्मचारी को 18,000 रुपये के बोनस का भुगतान होगा. सरकार अगले हफ्ते इसका ऐलान कर सकती है.
मिलेगा 78 दिन का बोनस
नेशनल फेडरेशन आफ इंडियन रेलवेमैन के महासचिव एम राघवैया ने कहा, ‘हमने इस साल रेल कर्मचारियों के लिए 78 दिन की उत्पादकता संबद्ध बोनस की मांग की है. सरकार इसकी घोषणा अगले सप्ताह कर सकती है. दशहरे से पहले रेलवे के 12 लाख कर्मचारियों को हर साल उत्पादकता से संबंधित बोनस दिया जाता है. उन्होंने कहा कि 78 दिन के वेतन का मतलब प्रत्येक कर्मचारी को 18,000 रुपये के बोनस का भुगतान है.
माल ढुलाई में कमी तथा छोटी दूरी की ट्रेनों में रेल यात्रियों की संख्या में कमी की वजह से रेलवे आमदनी में करीब 10,000 करोड़ रुपये की कमी का सामना कर रही है. माना जा रहा है कि 78 दिन के बोनस प्रस्ताव पर अगले सप्ताह कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है. बोनस की घोषणा से रेलवे पर करीब 2,000 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा.