इस साल की दीपावली हवाई यात्रियों के लिए राहत लेकर आ रही है. इस साल त्यौहार पर हवाई किराये बढ़ने के बजाय घटते दिखाई दे रहे हैं. ट्रैवल पोर्टलों के अनुसार त्यौहारी सीजन पर दिल्ली से मुंबई का हवाई किराया 2500 से 3000 रुपये के बीच है जबकि चेन्नई से दिल्ली का किराया 4200-5000 रुपये के बीच है. हैदराबाद से दिल्ली का किराया 4500 से 5000 रुपये के बीच है.

औनलाइन ट्रैवल पोर्टल यात्राडौटकौम से मिले आंकड़ों के मुताबिक सबसे व्यस्त रूटों जैसे दिल्ली मुंबई और हैदराबाद दिल्ली के किराये में क्रमश: 38 फीसद और 32 फीसद की कमी दर्ज की गई है.

किराये में कमी की वजह

आमतौर पर त्यौहारी सीजन पर मांग बढ़ने के कारण हवाई किराये में भारी बढ़ोतरी दर्ज की जाती रही है. इस साल इसके विपरीत किराये घट रहे हैं. खास बात यह है कि तत्काल बुकिंग वाली टिकटों के भी किराये में कमी आई है.

जानकारों का कहना है कि मांग में कमी दरअसल इस वजह से दिखाई दे रही है कि कुछ रूटों पर क्षमता काफी बढ़ गई है. इसके कारण किराये में कमी आई है. क्लियरस्टिप के प्रमुख (एयर एंड डिस्ट्रीब्यूशन) बालू रामचंद्रन का कहना है कि सभी एयरलाइनों ने ज्यादा हवाई यात्रियों को सेवाएं सुलभ कराने की क्षमता तैयार कर ली है जबकि मांग में कमी बनी हुई है. इस वजह से किराये कम हो रहे हैं.

किन रूटों पर किराया बढ़ा

कुछ रूट ऐसे भी हैं जिन पर किराये में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. मसलन दिल्ली बेंगलुरु और मुंबई गोवा रूट पर किराये में क्रमश: 15 फीसद और 19 फीसद की वृद्धि हुई है। यात्राडौटकौम के सीओओ (बी2सी) शरत ढल का कहना है कि व्यस्त रूटों पर क्षमता बढ़ने के कारण तत्काल टिकट के किराये में कमी आई है. हालांकि जिन रूटों पर क्षमता ज्यादा नहीं बढ़ी है, उन पर किराये में बढ़ोतरी आई है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...