व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए बहुत अच्छी खबर है, इस लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप को एक साल तक यूज करने के बाद लगने वाला एक डॉलर का शुल्क कंपनी अब नहीं लेगी. कंपनी ने सोमवार को ब्लॉग पोस्ट के जरिये बताया कि अब व्हाट्सऐप पर अब कोई सब्सक्रिप्शन फीस नहीं देनी होगी.
इस मैसेजिंग ऐप के संस्थापक जेन कॉम ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि वह अपने ग्राहकों से एक डॉलर प्रति वर्ष का शुल्क वसूलना बंद करेगी और दुनिया भर में लोग इस ऐप का नि:शुल्क इस्तेमाल कर सकेंगे. कंपनी का कहना है कि दुनिया भर में एक अरब से अधिक लोग उसके इस ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं. कंपनी का कहना है कि कमाई के लिए वह अन्य कंपनियों के विज्ञापन शुरू करने की मंशा भी नहीं रखती है.
व्हाट्सऐप ने आधिकारिक बयान में कहा है कि दुनिया भर में लगभग एक अरब लोग अपने मित्रों, परिजनों के साथ संवाद के लिए व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं. व्हाट्सऐप अब ग्राहकों से कोई शुल्क नहीं लेगा. कंपनी का कहना है कि उसने अपने कुछ ग्राहकों से पहले साल के बाद शुल्क चुकाने को कहा था लेकिन आगे बढ़ने के साथ हमने पाया कि यह रुख अच्छा नहीं रहा. व्हाट्सऐप भारत में अपनी सेवाओं के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं लेती है. उल्लेखनीय है कि सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक ने 2014 में व्हाटसऐप को खरीद लिया था.
व्हाट्सऐप का कहना है कि उन्होंने पाया कि सब्सक्रिप्शन मॉडल ठीक से काम नहीं कर रहा है, क्योंकि अनेक व्हाट्सऐप यूज़र्स के पास क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड नहीं होते और ऐसे लोगों का सब्सक्रिप्शन खत्म होने पर उनके कॉन्टेक्ट नंबर का रिकॉर्ड खत्म हो जाता था. इसलिए व्हाट्सऐप ने फैसला किया है कि अगले कुछ सप्ताह के दौरान व्हाट्सऐप के अलग-अलग वर्ज़न की फीस खत्स की जाएगी और जल्द ही व्हाट्सऐप पूरी दुनिया में फ्री हो जाएगा.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
- 24 प्रिंट मैगजीन