कार्ड पेमेंट शॉपिंग करने का स्मार्ट तरीका है, कार्ड पेमेंट में थोड़ी सी लापरवाही से नुकसान भी हो सकता है, बस अगली बार जब आप कार्ड पेमेंट करें तो इन चीजों का ध्यान रखें...
- एटीएम कार्ड में पीछे की तरफ लिखे सीवीवी (CVV) नंबर को कहीं सुरक्षित जगह पर नोट कर लें और उसे मिटा दें, इस नंबर की मदद से आप की जानकारी और आप के कार्ड के बगैर भी कोई इंटरनेट पर शॉपिंग कर सकता है.
- नेटवर्किंग के लिए हमेशा वर्चुअल कीबोर्ड का प्रयोग करें, इसका ऑप्शन आपको 'ऐंटर पासवर्ड' के पास ही मिलेगा.
- अपने क्रेडिट और डेबिट कार्ड से शॉपिंग करने के बाद उसे लॉग ऑफ करें, ब्राउजर कुकीज को हमेशा डिलीट करें.
- शॉपिंग के दौरान कार्ड को 2 बार स्वाइप न किया जाए, अगर ऐसा होता है तो इसकी जानकारी लें और शॉपिंग की रसीद अपने पास जरूर रखें, अपना पिन डालते वक्त भी सतर्क रहें.
- इंटरनेट पर शॉपिंग के दौरान ट्रांजैक्शन के लिए हमेशा सुरक्षित वेबसाइट का प्रयोग करें, पेमेंट के वक्त https लिंक पर दिखने पर ही पेमेंट करें.
- ट्रांजैक्शन हमेशा अपनी मौजूदगी में ही करवाएं, किसी को भी अपना कार्ड ले जाने न दें, उस समय लापरवाही भारी पड़ सकती है.