जीवन बीमा आपके और आपके परिवार की सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी है. इससे आपका आज और कल दोनों सुरक्षित होते हैं. पर जीवन बीमा लेने से पहले बहुत कुछ भ्रम और भ्रान्तियां दूर करना बहुत जरूरी है. ज्यादा से ज्यादा जानकारी इकट्ठा कर और अलग अलग कंपनियों के बीच तुलना करने के बाद ही जीवन बीमा का चुनाव करना सही है.

इन टिप्स को ध्यान में रख कर ही जीवन बीमा का चुनाव करें-

1. बजट के अनुसार लें बीमा कवर

आपको अपनी आय को ध्यान में रखकर ही बीमा पॉलिसी का चुनाव करना चाहिए. आपके लिए कितनी बीमा कवर सही रहेगा इसके लिए आप अलग अलग वेबसाइटों पर दिए गए फाइनेंस कैलक्युलेटर की सहायता से इसका आंकलन कर सकते हैं. पर ये सब अपनी आए और बजट के हिसाब से ही करें.

2. ध्यान से चुनें कंपनी

अच्छे से जानकारी हासिल कर के ही इंश्योरेंस कंपनी का चुनाव करें. आप सरकारी या प्राइवेट कंपनियों से बीमा ले सकते हैं. बहुत सी कंपनियां ऑनलाइन इंश्योरेंस खरीदने का भी ऑप्शन देती है.

3. कितने समय के लिए पॉलिसी?

अगर आपके पास अच्छी खासी पैतृक संपत्ति है तो आपको बीमा की जरूरत कम पड़ेगी. पर रिटायरमेंट के बाद अपनी जिन्दगी आराम से बीताने के लिए अच्छा रिटायरमेंट प्लैन ले लें. अगर आपके पास उतनी पैतृक संपत्ति नहीं है तो आपको मेडिकल से लेकर रिटायरमेंट तक हर तरह की पॉलिसी के बारे में जानकारी हासिल करें और बीमा का चुनाव करें.

4. खुद दें सारी जानकारियां

बीमा पॉलिसी का फॉर्म आपको खुद भरना चाहिए. सच्चाई का कोई विकल्प नहीं होता, इसलिए जो भी जानकारी दें, शत प्रतिशत सच्ची जानकारी दें. अगर आपको कोई लंबी बिमारी है, तो उसके बारे में बताएं, कोई भी जानकारी छिपाना आपके लिए अच्छा नहीं है. कुछ भी छिपाने पर आगे चलकर आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...