अक्सर देखा गया है कि जीवन बीमा का प्रीमियम भरने के लिए लोग एजेंट का सहारा लेते हैं. एक एजेंट के पास कई लोगों के प्रीमियम भुगतान की डिटेल होती है. मान लीजिए कि किसी कारणवश आपका एजेंट प्रीमियम भुगतान की तारीख भूल जाता है तो आप की सारी मेहनत पर एक बार में ही पानी फिर सकता है.
बीमा कंपनिया देती हैं विकल्प
जीवन बीमा के प्रीमियम का भुगतान साल में केवल एक बार ही करना होता है. वार्षिक भुगतान में एक बात का डर हमेशा बना रहता है कि कहीं पॉलिसी लैप्स ना हो जाए. इस समस्या से पार पाने के लिए लाइफ इंश्योरेंश कंपनी अपने ग्राहकों को प्रीमियम का समय पर भुगतान करने के लिए कई विकल्प देती है.
इन विकल्पों में से कोई भी एक विकल्प अपनाकर आप अपनी पॉलिसी का भुगतान समय पर कर सकते हैं.
ऑनलाइन भुगतान
लाइफ इंश्योरेंस के प्रीमियम का भुगतान ऑनलाइन भी किया जा सकता है. इसके लिए आपको बीमा कंपनी की वेबसाइट में लॉगिन करना होगा. वेबसाइट में लॉगिन करने के बाद आप अपने प्रीमियम की डिटेल देख सकते हैं साथ ही अगले प्रीमियम भुगतान की तारीख के बारे में भी जान सकते हैं. इसी में आपको पेमेंट का विकल्प मिलेगा जहां से आप अपने प्रीमियम का भुगतान नेट बैंकिंग, क्रेडिट या फिर डेबिट कार्ड के जरिए कर सकते हैं.
ऑटो डेबिट के जरिए भुगतान
इस सुविधा में आपको दो भुगतान के लिए नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस यानि NACH का इलेक्ट्रॉनिक क्लियरिं सर्विस यानि ECS का विकल्प मिलता है. इसमें रजिस्ट्रेशन के बाद आप बीमा का ऑटो डेबिट के लिए जरूरी निर्देश दे सकते हैं. इस प्रक्रिया में क्रेडिट कार्ड का होना जरूरी है. क्रेडिट कार्ड के जरिए ही ECS NACH रजिस्टर होता है. इस प्रक्रिया में एक बार रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आपके प्रीमियम का भुगतान अंतिम तारीख से पहले अपने आप हो जाता है.