वक्त के बदलने के साथ जितनी तेजी से बीमारियां बढ़ी हैं उतनी ही तेजी से इलाक का खर्च भी बढ़ा है. इन सब के अलावा बचा-कुचा काम बिगाड़ने के लिए महंगाई तो है ही. कई बार तो इलाज का खर्च निकालने के लिए लोगों को अपना घर भी गिरवी रखना पड़ता है. पर दवाओं और ऑपरेशन के खर्चे के अलावा हमारी अपनी गलती से भी इलाज का खर्च बढ़ जाता है.
इन गल्तियों के कारण बढ़ जाता है इलाज का खर्च-
1. नियमित रूप से जांच न करवाना
ये आदत ज्यादातर भारतीयों में है कि वे नियमित रूप से अपनी जांच नहीं करवाते हैं. पर नियमित रूप से अपने पूरे शरीर की मेडिकल जांच करवाना बहुत जरूरी है. इससे आपको दोहरा लाभ होगा, सही समय पर पता लगने से आप जल्द से जल्द अपना इलाज करवा सकेंगे और इससे आपका खर्च भी थोड़ा कम हो जाएगा. बीमारी जितनी देर से डिटेक्ट होती है, आपका स्वास्थय उतना ही गिरता है और आपकी जेब पर भी इसका भारी प्रभाव पड़ता है.
2. बीमा पॉलिसी की सही जानकारी न होना
आपने हेल्थ इंश्योरेंस ले तो लिया है पर बीमा लेते समय आपने पॉलिसी के कागजात ठीक से नहीं पढ़े, क्योंकि या तो आपको सब्र नहीं है या आपको पढ़ने की जरूरत महसूस नहीं हुई. पर बिना ढंग से पढ़े कोई भी बीमा ले लेना सही नहीं है. पॉलिसी के कागजात ढंग से नहीं पढ़ने के कारण आपको पॉलिसी की सभी शर्तों के बारे में पता नहीं चलेगा. ऐसे में जब आपको या आपके परिवार के किसी सदस्य को इलाज की जरूरत पड़ती है तब आपको पता चलता है कि किस-किस बीमारी को आपकी पॉलिसी में कवर नहीं मिलता है. इसलिए यह बहुत जरूरी है कि आप सारी जानकारियां जुटा कर ही मेडिकल इंश्योरेंस लें.