बचत खाता खुलवाने के लिए सिर्फ बैंक ही एकमात्र विकल्प नहीं होता है, आप अपने नजदीक के पोस्ट ऑफिस में भी बचत खाता खुलवा सकते हैं. पोस्ट ऑफिस की तरफ से खोले जाने वाले बचत खाते में भी वो सारी सुविधाएं दी जाती हैं जो बैंक के बचत खाते में मिलती हैं.
आमतौर पर छोटे कस्बों और गांवों में बैंकिंग की बेहतर सुविधा उपलब्ध नहीं होती है, ऐसे में पोस्ट ऑफिस ही लोगों को बैंकिंग से जुड़ी तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवाने का काम करते हैं.
पोस्ट ऑफिस में बचत खाता खुलवाने के लिए सिर्फ 20 रुपए की जरूरत होती है, हालांकि इसके इसके लिए आपको अपने खाते में न्यूनतम 50 रुपए की बैलेंस रखना जरूरी होता है. इसमें सालाना 4 फीसदी की दर से ब्याज (इंडिविजुअल या ज्वाइंट एकाउंट) दिया जाता है. साथ ही आने वाले दिनों में सरकार पोस्ट ऑफिस को बैंक का दर्जा देने का विचार कर रही है.
जानिए पोस्ट ऑफिस के बचत खाते से जुड़ी अहम बातें:
1. यह एकाउंट केवल नकदी (कैश) से ही खुलवाया जा सकता है.
2. नॉन चेक प्रावधान के तहत एकाउंट में न्यूनतम राशि 50 रुपए होना अनिवार्य है.
3. चेक फैसिलिटी तब मिलती है जब एकाउंट 500 रुपए की राशि से खुलवाया जाए. साथ ही इसके लिए जरूरी है कि एकाउंट में न्यूनतम राशि 500 रुपए हो.
4. मौजूदा एकाउंट में भी चेक की फैसिलिटी ली जा सकती है.
5. सालाना (वित्त वर्ष 2012-13 से) 10,000 रुपए की राशि पर मिलने वाला ब्याज कर मुक्त होता है.
6. एकाउंट में नॉमिनेशन का प्रावधान एकाउंट खुलवाते समय और खुलवाने के बाद भी मिलता है.