देश में कम नगदी की अर्थव्यवस्था बनाने के सरकार के प्रयासों को समर्थन देते हुए वोडाफोन इण्डिया ने अपने एम पैसा उपभोक्ताओं के लिए अपने डिजिटल वालेट का इस्तेमाल कर 120,000 से अधिक वोडोफोन एम पैसा आउटलेटस से नकद राशि निकालने की नयी सुविधा देने की घोषणा की है.
वोडाफोन एम पैसा के बिजनेस हैड सुरेश सेठी ने कहा वोडाफोन एम पैसा के उपभोक्ताओं को अब नकदी के इंतजार में अपनी बैंक शाखा या एटीएम के बाहर लंबी कतारों खडे़ नहीं रहना पडे़गा . हमने देश भर में 120,000 से अधिक एम पैसा आउटलेटस है जो बैंकों के राष्ट्रव्यापी नेटवर्क में स्थापित शाखाओं की संख्या के बराबर है. इनमें से 56 फीसदी से अधिक आउटलेट ग्रामीण भारत में स्थित है.
सेठी ने कहा कि इन वालेट को क्रेडिट, डेबिट कार्ड या नेट वैंकिंग के जरिए आसानी से लोड किया जा सकता है. इसके अलावा वोडाफोन एम पैसा वालेट का इस्तेमाल आनलाईन शापिंग, बिलों के भुगतान तथा परिवारजनों या दोस्तों को पैसा भेजने के लिए भी किया जा सकता है.