सरकारी पेंशनर्स को अब अपनी पेंशन के बारे में पूरी जानकारी ऑनलाइन और मेसेज के जरिए मिल सकेगी. बुधवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पोर्टल लॉन्च किया. इस स्कीम से 11.61 लाख से अधिक पेंशनर्स को लाभ मिल सकेगा. अब तक पेंशनर्स को पेंशन की जानकारी के लिए काफी भटकना पड़ता था. इस वेब पोर्टल के जरिए केंद्रीय नौकरियों से रिटायर हुए पेंशनर्स, फैमिली पेंशनर्स और फ्रीडम फाइटर पेंशनर्स अपनी पूरी प्रोफाइल जा सकेंगे.
इस वेबपोर्टल पर www.cpao.nic.in यूआरएल से लॉग इन किया जा सकेगा. इसके अलावा पेंशनर्स को मेसेज की सुविधा भी दी जाएगी. यही नहीं इस वेब पोर्टल के जरिए पेंशनर सरकार को अपनी ओर से सुझाव भी दे सकेंगे. पोर्टल की लॉन्चिंग के मौके पर फाइनैंस मिनिस्टर अरुण जेटली ने कहा कि यह बेहद महत्वपूर्ण प्रयास है, जिसके जरिए पेंशनर्स का उत्पीड़न कम हो सकेगा.
अरुण जेटली ने कहा, 'किसी का भी उत्पीड़न नहीं होना चाहिए. लेकिन पेंशनर तो हमारे समाज के सबसे सीनियर सिटिजन्स हैं. उन्हें इस रिसोर्स की आवश्यकता है और वह इस पर निर्भर रहते हैं. ऐसे में उनकी पेंशन रूकना या किसी तरह की लालफीताशाही बड़े उत्पीड़न की वजह बन जाती है.'