इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने और 67 लाख 54 हजार लोगों को चिह्नित किया है जिन्होंने 2014-15 में मोटी रकम का लेनदेन किया, लेकिन 2015-16 में टैक्स रिटर्न्स फाइल नहीं किया. आईटी डिपार्टमेंट ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई जल्द शुरू करने वाला है.

यह जानकारी बैंकों और दूसरे वित्तीय संस्थानों से जुटाई गई है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने आंकड़ों की छानबीन की जिसमें इनकम टैक्स रिटर्न्स नहीं भरने वालों की पहचान की गई है. यह छानबीन इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के नॉन-फाइलर्स मॉनिटरिंग सिस्टम (एनएमएस) के तहत की गई.

सीबीडीटी की एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि आई-टी डिपार्टमेंट ने आंकड़ों के मिलान के 5वें चक्र में 67.54 लाख लोगों की पहचान की है. डिपार्टमेंट अब इन लोगों को नोटिस भेजकर यह कहनेवाली है कि वो अपने लेनदेन का हिसाब-किताब दें और जरूरी टैक्स भरें.

सीबीडीटी ने कहा है कि आई-टी रिटर्न्स फाइल नहीं करनेवाले पैन नंबर से ई-फाइलिंग पोर्टल पर लॉग इन कर अपने लेनदेन की विस्तृत जानकारी पा सकते हैं. जिनके पास पैन नंबर हैं, वो ऑनलाइन जानकारी दे सकते हैं और उसकी एक कॉपी अपने पास रख सकेत हैं.

सीबीडीटी ने स्क्रूटिनी से बचने के लिए सभी करदाताओं से अपनी सही आमदनी बताने और उसके अनुकूल टैक्स भरने की अपील की है. सीबीडीटी का कहना है कि वह रिटर्न नहीं भरनेवालों का तेजी से पीछा करती रहेगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...