बिहार के गन्ना उत्पादकों की बल्ले बल्ले होने वाली है. राज्य सरकार ने गन्ने की कीमत में 5 रुपए प्रति क्विंटल का इजाफा किया है. अब उच्च क्वालिटी के गन्ने के लिए 270 रुपए प्रति क्विंटल और निम्न क्वालिटी के गन्ने के लिए 250 रुपए प्रति क्विंटल की दर से किसानों को भुगतान मिल सकेगा. गन्ना उद्योग मंत्री फिरोज अहमद ने बताया कि चीनीमिलों के प्रतिनिधियों से बात कर के गन्ने की नई कीमतें तय की गई हैं. इन्हें मंजूरी के लिए कैबिनेट के पास भेजा गया है. मंत्री ने बताया कि साल 2014-15 के लिए रीगा चीनीमिल 29 करोड़ रुपए और सासामूसास चीनीमिल 8 करोड़ रुपए का बकाया भुगतान फरवरी महीने में किसानों को करेंगी. बंद हो चुकी चीनीमिलों के कर्मचारियों को बकाया 2 करोड़, 24 लाख रुपए का भुगतान भी करा दिया जाएगा.

गौरतलब है कि सूबे में 6 लाख टन चीनी का उत्पादन होता है, जबकि खपत 9 से 10 लाख टन है. इस के अलावा उन्नत किस्म के गन्नाबीज को प्रोत्साहित करने के लिए 30 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है. मुख्यमंत्री तीव्र बीज विकास योजना के तहत इस के लिए किसानों को अनुदान का लाभ भी मिलेगा. इस से जहां गन्ने की पैदावार बढ़ेगी, वहीं किसानों को भी ज्यादा मुनाफा हो सकेगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...