आईटी सेक्टर में नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए एक बुरी खबर है. सितंबर में समाप्त तिमाही के दौरान देश की चार दिग्गज आईटी कंपनियों की हायरिंग में बीते साल के मुकाबले 43 पर्सेंट की गिरावट आई है. जुलाई-सितंबर तिमाही में इन कंपनियों ने 14,421 एंप्लॉयीज की भर्ती की. एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनियों की ग्रोथ में स्लोडाउन के चलते यह बड़ी गिरावट आई है.

कोटक इंस्टिट्यूशनल इक्विटीज ने अपने एक रिसर्च नोट में कहा, 'सितंबर में तिमाही में चार टॉप आईटी कंपनियों ने 14,421 लोगों को नौकरी दी. बीते साल के मुकाबले यह 43 पर्सेंट कम है. इससे पहले इस साल की पहली छमाही में कुल 29,686 लोगों को हायर किया गया, जो बीते वर्ष के मुकाबले 24 पर्सेंट कम था.' 

हालांकि रिपोर्ट में यह कहा गया है कि हायरिंग में यह कमी आश्चर्य की बात नहीं है. रिपोर्ट के मुताबिक, 'भारतीय आईटी कंपनियों की ओर से प्रॉडक्टिविटी में लगातार गिरावट के चलते स्लोडाउन का माहौल बना है. हायरिंग में यह कमी भी उसी का नतीजा है.'

रिपोर्ट के मुताबिक इस साल की दूसरी तिमाही के जो नतीजे आए थे, वह बीते कुछ अरसे में आईटी सेक्टर के लिए सबसे कमजोर रहे हैं. आईटी कंपनियों की परफॉर्मेंस में इस तरह की गिरावट समग्र इकॉनमी में स्लोडाउन के माहौल के चलते है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...