जल्द ही आप पर महंगाई का बोझ बढ़ने जा रहा है. 1 जून से आपको 15% सर्विस टैक्स चुकाना होगा, जो अभी 14.5% है. इसकी वजह 0.5% किसान कल्याण सेस है, जिसकी घोषणा आम बजट में की गई थी. सर्विस टैक्स बढ़ने से अभी सर्विसेस महंगी हो जाएंगी. इनमें रेस्त्रां जाना, फिल्म देखना, रेलवे और हवाई सफर आदि शामिल हैं.
इन 6 खर्च पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर
1. इन्शयोरेंस-बैंकिंग सर्विस होंगी महंगी
2. एंटरटेनमेंट भी महंगा होगा
3. मोबाइल- बिजली के बिल में बढ़ोतरी
4. घूमना, होटल और पार्लर सर्विस हा जाएंगी महंगी
5. बढ़ाना पड़ेगी शादी का बजट
इन्श्योरेंस-बैंकिंग सर्विस पर असर कैसे?
– लोगों के लिए इन्श्योरेंस लेना महंगा हो जाएगा. अगर आप नई कार, घर, हेल्थ पॉलिसी ले रहे हैं या उसे रिन्यू करा रहे हैं, तो आपको 0.5% ज्यादा टैक्स देना होगा.
– बैंक सर्विस के लिए आपको पहले से अधिक सर्विस टैक्स चुकाना होगा. बैंक ड्राफ्ट, फंड ट्रांसफर के लिए आईएमपीएस, एसएमएस अलर्ट जैसी सर्विस के लिए पहले से ज्यादा पैसे चुकाने पड़ेंगे.
फिल्में देखना होगा महंगा
– लोगों को फिल्म देखने के लिए 15% सर्विस टैक्स चुकाना होगा. यानी फिल्म देखना भी 1 जून से महंगा हो जाएगा.
मोबाइल-बिजली का बिल आएगा ज्यादा
– आपका जून में आने वाला मोबाइल और बिजली का बिल पहले से ज्यादा आएगा. सभी तरह के बिल पर सर्विस टैक्स लगता है.
– सरकार के सर्विस टैक्स में 0.5% किसान कल्याण सेस लगाने से बिजली और मोबाइल का खर्च बढ़ जाएगा.
हवाई सफर भी होगा महंगा
– हवाई टिकट पर 15% सर्विस टैक्स देना होगा
– सरकार के इस कदम रेस्त्रां, मनोरंजन, हवाई यात्रा, माल ढुलाई, पंडाल, इवेंट, कैटरिंग, आईटी, स्पा-सैलून, होटल, बैंकिंग जैसी सेवाएं महंगी हो जाएंगी.
घूमना, होटल और पार्लर सर्विस हो जाएगी महंगी
– यदि आप टूर ऑपरेटर और कंपनियों से टूर पैकेज लेकर देश या विदेश घूमने जाते हैं, तो आपको घूमने के लिए बढ़ा हुआ सर्विस टैक्स देना होगा. देश में होटल सर्विस लेने पर 15% सर्विस टैक्स देना होगा.
– पार्लर और स्पा सर्विस के लिए आपको पहले से अधिक देना होगा.
– रेस्त्रां में खाना खाने पर आपको पहले से अधिक पैसा चुकाना पड़ेगा, क्योंकि आपके खाने के बिल पर 14.5% की जगह 15% सर्विस टैक्स लगकर आएगा.
बढ़ाना पड़ेगा शादी का बजट
– शादी के लिए वेडिंग प्लानर की सर्विस लेने पर 15% सर्विस टैक्स देना पड़ेगा.
– बैंक्वेट, कैटरिंग, बैंड-बाजा और होटल जैसी तमाम चीजों पर सर्विस टैक्स देना होता है. ऐसे में, शादी का बजट बढ़ जाएगा.
एग्रीकल्चर सेस से एग्री और रूरल सेक्टर को बूस्ट देगी सरकार
– बजट में सभी सर्विसेस पर अलग से 0.50% का एग्रीकल्चर कल्याण सेस को शामिल कर दिया गया.
– सरकार ने एग्रीकल्चर और रूरल सेक्टर के डेवलपमेंट को बूस्ट देने के लिए यह कदम उठाया है.
कृषि कल्याण सेस से 5 हजार करोड़ मिलने की उम्मीद
– कृषि कल्याण सेस से सरकार 5 हजार करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद कर रही है.
– अरुण जेटली ने आम बजट में इस सेस की घोषणा करते हुए कहा था कि इससे मिलने वाले फंड को एग्रीकल्चर में सुधार पर ही खर्च किया जाएगा.