गरीबों और अमीरों के बीच की खाई पहले से ज्यादा गहरी हो गई है. ऑक्सफेम के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट से ऐसा ही लगता है. स्विट्जरलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की एनुअल मीटिंग के शुरू होने से पहले ऑक्सफेम ने एक रिपोर्ट में बताया कि 8 लोगों के पास दुनिया की आधी संपत्ति है. गौर करने वाली बात यह भी है कि यह 8 व्यक्ति पुरुष हैं.

इन 8 उद्योगपतियों में से 6 अमेरिका, 1 स्पेन और 1 मेक्सिको के उद्योगपति हैं. 2010 में 43 लोगों के पास इतनी संपत्ति थी. इन आंकड़ों से यह साफ हो गया है कि दुनिया के आधे गरीब पहले से ज्यादा गरीब हो गए हैं.

उद्योगपतियों का चयन फोर्ब्स की अरबपतियों की सूची से किया गया. इस सूची में माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स करीब 5 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ शीर्ष पर हैं. उनके बाद अमांसियो ऑर्तेगा (करीब 4.5 लाख करोड़ रुपये), वॉरेन बफेट (करीब 4.14 लाख करोड़ रुपये) का नंबर आता है. चौथे नंबर पर 3.6 लाख करोड़ के साथ मैक्सिकन कारोबारी कार्रोस स्लिम, पांचवें पर जेफ बेजोस (3 लाख करोड़), उसके बाद फेसबुक के संस्थापक और सीईओ मार्क जकरबर्ग (2.95 लाख करोड़ रुपये), लैरी एलिसन, ओरेकल कॉर्प (2.9 लाख करोड़ रुपये), माइकल ब्लूमबर्ग (2.7 लाख करोड़) का नाम आता है.

इनके पास है दुनिया की आधी संपत्ति

1. बिल गेट्स

बिल गेट्स गूगल के फाउंडर हैं. 1975 में उन्होंने पाल एलन के साथ विश्व की सबसे बड़ी साफ्टवेयर कंपनी खोली. बिल गेट्स अपने एनजीओ वर्क के लिए भी जाने जाते हैं. अगर बिल गेट्स का कोई अपना देश होता तो दुनिया में 37वां सबसे अमीर देश होता. इस तथ्य से तो सभी अवगत हैं कि विश्व का सबसे शक्तिशाली देश अमरिका कर्ज में डूबा हुआ है. बिल गेट्स चाहें तो पूरे देश का कर्ज 10 साल में चुका सकते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...