गरीबों और अमीरों के बीच की खाई पहले से ज्यादा गहरी हो गई है. ऑक्सफेम के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट से ऐसा ही लगता है. स्विट्जरलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की एनुअल मीटिंग के शुरू होने से पहले ऑक्सफेम ने एक रिपोर्ट में बताया कि 8 लोगों के पास दुनिया की आधी संपत्ति है. गौर करने वाली बात यह भी है कि यह 8 व्यक्ति पुरुष हैं.
इन 8 उद्योगपतियों में से 6 अमेरिका, 1 स्पेन और 1 मेक्सिको के उद्योगपति हैं. 2010 में 43 लोगों के पास इतनी संपत्ति थी. इन आंकड़ों से यह साफ हो गया है कि दुनिया के आधे गरीब पहले से ज्यादा गरीब हो गए हैं.
उद्योगपतियों का चयन फोर्ब्स की अरबपतियों की सूची से किया गया. इस सूची में माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स करीब 5 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ शीर्ष पर हैं. उनके बाद अमांसियो ऑर्तेगा (करीब 4.5 लाख करोड़ रुपये), वॉरेन बफेट (करीब 4.14 लाख करोड़ रुपये) का नंबर आता है. चौथे नंबर पर 3.6 लाख करोड़ के साथ मैक्सिकन कारोबारी कार्रोस स्लिम, पांचवें पर जेफ बेजोस (3 लाख करोड़), उसके बाद फेसबुक के संस्थापक और सीईओ मार्क जकरबर्ग (2.95 लाख करोड़ रुपये), लैरी एलिसन, ओरेकल कॉर्प (2.9 लाख करोड़ रुपये), माइकल ब्लूमबर्ग (2.7 लाख करोड़) का नाम आता है.
इनके पास है दुनिया की आधी संपत्ति
1. बिल गेट्स
बिल गेट्स गूगल के फाउंडर हैं. 1975 में उन्होंने पाल एलन के साथ विश्व की सबसे बड़ी साफ्टवेयर कंपनी खोली. बिल गेट्स अपने एनजीओ वर्क के लिए भी जाने जाते हैं. अगर बिल गेट्स का कोई अपना देश होता तो दुनिया में 37वां सबसे अमीर देश होता. इस तथ्य से तो सभी अवगत हैं कि विश्व का सबसे शक्तिशाली देश अमरिका कर्ज में डूबा हुआ है. बिल गेट्स चाहें तो पूरे देश का कर्ज 10 साल में चुका सकते हैं.
2. वॉरेन बफे
वॉरेन बफे पेशे से निवेशक और फिलेनथ्रोपिस्ट हैं. इन्हें शेयर बाजार की दुनिया में सबसे महान निवेशकों में से एक माना जाता है. वे बर्कशायर हैथवे के सीईओ हें. उन्हें वॉलस्ट्रीट में ‘विजार्ड ऑफ ओमाहा’ या ‘ओरेकल ऑफ ओमाहा’ के नाम से जाना जाता है. 11 साल की उम्र में उन्होंने पहला निवेश किया था. बफे दुनिया के सबसे बड़े निजी विमान कंपनी के मालिक हैं. 2016 से पहले बफे के पास न तो स्मार्ट फोन था और न ही उनके डेस्क पर कंप्यूटर रहता है.
3. अमानसियो ओरटेगा
अमानसियो ओरटेगा इंडिटेक्स फैशन के फाउंडर हैं. अमानसियो एक स्पैनिश उद्योगपति हैं. वे यूरोप के सबसे अमीर उद्योगपति हैं. अमानसियो जारा ब्रैंड के फाउंडर भी हैं. अमानसियो के पिता एक रेल कर्मचारी थे और आज वे जो भी हैं अपने दम पर हैं. 1999 तक उनके एक आईडी कार्ड की फोटो ही दुनिया के सामने थी.
4. जेफ बेजोस
जेफ बेजोस ऐमजॉन के सीईओ हैं. जेफ ने एक अच्छी जॉब छोड़कर ऐमजॉन कंपनी की शुरुआत की थी. ऐमजॉन विश्व की सफलतम ई-कॉमर्स कंपनियों में से एक है. जेफ के पास एक प्राइवेट रॉकेट शिप कंपनी भी है, क्योंकि उन्हें बचपन से ही ऐस्ट्रोनोमी में रुचि थी.
5. कार्लोस स्लीम हेलु
कार्लोस टेलमेक्स के सीईओ हैं. सभी विकासशील देशों में वे सबसे अमीर हैं. 2007 में वे विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए थे. अमीर होने के बावजूद मेक्सिको के अलावा उनके पास रहने की कोई जगह नहीं है. स्लीम हेलु के पास भी कंप्यूटर नहीं है और वे सारा हिसाब किताब नोट कर के रखते हैं. तकनीकि बिजनेस के मालिक होने के बावजूद उनके पास तकनीक की समझ नहीं है. मेक्सिको में वे ‘मिस्टर मोनोपोली’ के नाम से मशहूर हैं.
6. माइकल ब्लूमबर्ग
माइकल ब्लूमबर्ग, ब्लूमबर्ग के सीईओ हैं. वे न्यूयॉर्क के मेयर रह चुके हैं और 2003 में उन्होंने न्यूयॉर्क के सार रेस्त्रां और बार में स्मोकिंग पर बैन लगा दिया था. वे समलैंगिकक शादियों को सपोर्ट करते हैं और उन्होंने ऐसी शादियां करवाई भी हैं.
7. मार्क जकर्बर्ग
पूरी दुनिया को एक मंच पर लाने का श्रेय जकर्बर्ग को जाता है. मार्क जकर्बर्ग फेसबुक के फाउंडर हैं. जकर्बर्ग ने फेसबुक को कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए बनाया था. जुकर्बर्ग ने भी ‘द गिविंग प्लेज’ पर साइन किया था. इस प्लेज के अनुसार वे कम से कम अपनी आधी संपत्ति चैरिटी को दान करेंगे. बिल गेट्स और वॉरेन बफे ने भी यह प्लेज साइन किया है.
8. लैरी एलीसन
लैरी ओरेकल कॉरपोरेशन के फाउंडर हैं. वे स्टीव जॉब्स के दोस्त भी थे. एलीसन प्रतियोगी स्वभाव के हैं. उनका जीवन कई फिल्मों के लिए प्रेरणा स्रोत है.