समय के साथ साथ नौकरी करने के तौर तरीके भी बदल रहे हैं. अब वो जमाना नहीं रहा जब हर इंसान बैग उठाकर ही ऑफिस जाता हो. तकनीक इतनी विकसित हो गई है कि आप घर पर बैठे बैठे भी पैसे कमा सकते हैं. ऑनलाइन जॉब में पैसा भी अच्छे खासा है और मेहनत भी कम है. आप घर पर ही आराम से बैठकर ऑफिस का काम कर सकते हैं. जल्द से जल्द ऑनलाइन पैसे कमाने के कई तरीके हैं.
जल्दी ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके
1. डोमेन नाम बदलना
डोमेन नाम इंटरनेट जगत के मूल्यवान रियल एस्टेट हैं. कुछ लोग इन्हें बेच और खरीद के अच्छे पैसे कमा लेते हैं. आप गूगल keywords सर्च कर के पता लगा सकते हैं कि किस डोमेन नैम की ज्यादा मांग होगी.
2. ऑनलाइन सर्वे करके
ऑनलाइन सर्वे से आपकी ज्यादा कमाई नहीं होगी. पर आप कम मेहनत में अपनी पॉकेट मनी कमा ही सकते हैं. अगर आप पहले से ही कहीं कार्यरत हैं तो इससे आपके पास कुछ ऐक्स्ट्री पैसे आ जाएंगे.
3. ऑडियो अनुवाद करें
इस जॉब में सुनने में अक्षम लोगों के लिए रिकोर्डेड ऑडियो को लिखा जाता है. ऐसे काम कॉन्ट्रेक बेसिस पर मिलते हैं. यह एक आसान काम है पर इसके लिए भी मेहनताना कम ही मिलता है. उपलब्ध अनुवादन कार्यों को देखने के लिए oDesk और eLance पर देखें.
4. ऑडियो एडिट करें
आपको अगर एडिटिंग सॉफ्टवेयर की जानकारी है तो आप ये काम कर सकते हैंय अनुवाद की तुलना में इसमें ज्यादा पैसे मिलते हैं. आप वेबकास्ट और साक्षात्कारों के ऑनलाइन प्रसारण होने से पहले उन्हें एडिट कर सकते हैं. आप नवीनतम अवसरों के लिए eLance या oDesk पर देख सकते हैं.
5. ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में भाग लें
हालांकि इसमें आपको जीते बिना पैसे नही मिलंगे. आपके कार्यक्षेत्र जैसे फोटोग्राफी, लोगो बनाना, बैकग्राउंड निर्माण में मौजूद "मुफ्त" प्रतिगिताओं की खोज करें और अपने कार्यों को ज्यादा से ज्यादा जगहों पर सबमिट करें. इससे मिलने वाला अनुभव आपको अन्य नए रचनात्मक रास्तो की खोज भी करा सकता है.
6. एफिलिएट मार्केटर बनें
बिना किसी सामान को सहेजे किसी दूसरे के उत्पादों या सेवाओं का प्रचार कर पैसे कमाने का यह बहुत अच्छा तरीका हैं. एफिलिएट विज्ञापन सामान्यतः आपके वेबसाइट/ब्लॉग/पृष्ठ में लिंक द्वारा जुड़े रहते है (यह बहुत अच्छा तरीका है यदि आपके लेख मजबूत और सम्मोहक हैं, लेकिन यह ध्यान से किया जाना चाहिए ताकि विज्ञापन स्पैमी नहीं लगे, उत्पाद-प्लेसमेंट वीडियो (यह भी अच्छा तरीका हैं यदि आप मजाकिया या आपमें प्रदर्शन की प्रतिभा हैं), या बहुत कम बैनर विज्ञापन (कम प्रभावशील) क्योंकि ज्यादातर लोग इन्हें टाल देते हैं.
7. ऑनलाइन मिस्ट्री खरीददार बने
बहुत से लोगों ने असल दुनिया में रहस्यमयी खरीददार के बारे में सुना होगा, लेकिन ऑनलाइन खरीददारी में भी अब यह तेजी से बढ़ने लगा है, जिन्हें ऑनलाइन खरीददारी करने के लिए भेजा जाता है. यदि आप इसमें नयी शुरुआत ही कर रहे हैं, तो आपको खरीददारी के लिए लगने वाली कीमत के लिए तैयार रहना होगा, क्षतिपूर्ति के लिए आपका योग्य रहस्यमयी खरीददार होना जरुरी हैं.
8. वेबिनार (webinar) मार्केटिंग करें
यह साधारण ऑनलाइन सेमिनार मार्केटिंग हैं – वहीं यह असल सेमिनार बनाने से काफी सस्ता है. यदि किसी विषय के बारे में आपको लिखने का अधिकार है जिनके बारे में लोग आपको कीमत चुका कर सीखना चाहते है, पेशेवर जगह पर आप खुद को विषय के बारे में बताते हुए रिकॉर्ड करे (परंपरागत रूप से किसी कॉन्फ्रेंस कमरे में, जो आपके विषय पर निर्भर करता है) इसे अपनी वेबसाइट पर लगाएं और विज्ञापन करें.
9. बने स्वतंत्र डिजाइनर
अपने कार्य की जानकारी के लिए एक वेबसाइट बनाएं और ऑनलाइन वर्गीकृत विज्ञापनों की सहायता से अपने ग्राहकों की सूची बनाएं. हालांकि इस तरह से आपको खुद को स्थापित करने में समय लगेगा, लेकिन यहां आप अपने सामान की कीमतें खुद तय कर सकते हैं.