पिज्जा बनाने वाली कंपनी डोमिनोज ने एक बड़ा फैसला लिया है. इस फैसले के तहत डोमिनोज का कोका कोला से 20 साल पुराना रिश्ता टूटने जा रहा है. अब कुछ दिन बाद से डोमिनोज के किसी भी आउटलेट पर आपको कोका कोला के कोई भी उत्पाद नहीं मिलेंगे. ऐसा निर्णय कंपनी ने अपनी लागत को कम करने के लिए लिया है.

इस वजह से लिया फैसला

डोमिनोज ब्रांड को चलाने वाली कंपनी जुबिलिएंट फूडवर्क्स लिमिटेड (जेएफएल) ने कहा है कि हम अपने कारोबार को अगले चरण में ले जाना चाहते हैं और इसके लिए एक ऐसे ब्रीवरेज पार्टनर को ढूंढ रहे हैं, जो हमारे पोर्टफोलियो को मजबूती प्रदान करे.

अब पिज्जा के साथ मिलेगा यह सौफ्टड्रिंक

जल्द ही डोमिनोज के ग्राहकों को पिज्जा के साथ कोका कोला की जगह पेप्सी का साथ मिलेगा. कंपनी जल्द ही इसके बारे में घोषणा करने जा रही है. अभी तक पेप्सी प्रतिद्वंदी कंपनी पिज्जा हट के ग्राहकों को मिलती थी, लेकिन अब डोमिनोज के आउटलेट में भी लोगों को पेप्सी ही मिलेगी.

कोका कोला के लिए खतरा

डोमिनोज के इस फैसले से कोका कोला के लिए खतरा काफी बढ़ गया है, क्योंकि ऐसा होने से बाजार में कंपनी की साख में गिरावट देखने को मिलेगी. इससे कोका कोला की बिक्री पर भी असर पड़ेगा. अब कोका कोला के साथ केवल मैकडोनाल्ड ही जुड़ा हुआ है. जबकि पिज्जा हट, केएफसी और टाको बेल जैसे ब्रांड पेप्सीको के साथ लंबे समय से जुड़े हुए हैं. डोमिनोज के भी पेप्सीको के साथ आने से इसकी साख में और बढ़ोतरी होगी.

देश भर में हैं 1100 से ज्यादा आउटलेट्स

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...