अब ठंडा का मतलब सिर्फ कोका-कोला नहीं रह जायेगा, क्योंकि अपनी 125 साल पुरानी परंपरा को बदलते हुए कोका कोला ने अपने पहले एल्कोहलिक ड्रिंक को लौन्च करने की घोषणा की है. ये ड्रिंक जापान में लांच की जाएगी. जो जापानी ड्रिंक जिसे चू-ही (जौ व आलू के फर्मेंनटेशन से बना हुआ ड्रिंक) कहा जाता है के जैसा ही होगा जो कि आसुत जापानी पेय सोचु से बना हुआ होगा. चू-ही के बाजार में कई फ्लेवर्स मौजूद हैं. इसमें 3 से 8 फीसदी तक एल्कोहल होता है. जिस कारण से इसका सीधे तौर पर बीयर से कौंप्टीशन होता है.

कैसा होगा कोका कोला का एल्कोहलिक ड्रिंक

3 से 8 फीसदी होगा एल्कोहाल

कोका कोला ने कहा है कि इस ड्रिंक में 3 से 8 फीसदी के बीच एल्कोहल होगा. जापान में अगर कंपनी का ये प्रोडक्ट सफल होता है तो इसको अन्य देशों में भी लॉन्च किया जाएगा.

बीयर जैसा होगा स्वाद

कंपनी ने कहा है कि इस ड्रिंक का स्वाद बीयर जैसा होगा. कोका कोला के जापान इकाई के अध्यक्ष जौर्ज गार्डुनो ने कहा कि पहली बार हम लोग कम या हल्के एल्कोहल के क्षेत्र में उतर रहे हैं. गार्डुनो ने कहा कि यह कोका-कोला के इतिहास में अपने आप में अनूठा है.

इन फ्लेवर में मिलेगा यह ड्रिंक

कोका कोला इस ड्रिंक को अंगूर, स्ट्राबैरी, कीवी और व्हाइट पीच फ्लेवर में उतारेगी. यह ड्रिंक कैन में मिलेगा. कंपनी ने इस ड्रिंक में एल्कोहल की मात्रा कम रखने का फैसला लिया है. गार्डूनो ने कहा कि कुछ कारणों के करके ड्रिंक में एल्कोहल की मात्रा की पूरी जानकारी नहीं दी जा रही है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...