अगर आपको भी बुलेट मोटरसाइकिल चलाना पसंद है. लेकिन आप कीमत ज्यादा होने के कारण नहीं खरीद पा रहे तो यह खबर आपके लिए है. जी हां कंपनी ने एक स्टोर खोला है जिसमें बुलेट की मोटरसाइकिल कम कीमत में मिलेंगी. प्रीमियम मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी रौयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने पुरानी मोटरसाइकिल बेचने के कारोबार में कदम रखा है.
कंपनी ने अपनी इस पहल के तहत खोले गए स्टोर को 'विंटेज स्टोर' नाम दिया है. इस तरह का पहला स्टोर कंपनी ने चेन्नई में खोला है. भविष्य में इसके देश भर में विस्तार की प्लानिंग है. कंपनी का कहना है कि विंटेज स्टोर एक नई परिकल्पना है जिसमें उपयोग हो चुकी महंगी बाइक को बिल्कुल नये रूप में पेश किया जएगा.
पुरानी मोटरसाइकिल की अच्छी मांग
यह स्टोर रौयल एनफील्ड के उन संभावित ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करेगा जो बेहतर गुणवत्ता और प्रमाणित पुरानी मोटरसाइकिल खरीदना चाहते हैं. रौयल एनफील्ड के प्रमुख (इंडिया बिजनेस) शाजी कोशी ने पहले स्टोर के शुभारंभ के बाद कहा कि विंटेज के साथ हमने एक ऐसी जगह बनाई है जहां मोटरसाइकिल एक ग्राहक से दूसरे ग्राहकों को जाएंगी. उन्होंने कहा, ‘हमने गौर किया है कि पुरानी और बेहतर रौयल एनफील्ड मोटरसाइकिल की अच्छी मांग है.'
10 स्टोर और खोलने की योजना
कोशी ने यह भी बताया कि कंपनी की आने वाले दिनों में 10 स्टोर खोलने की योजना है. उन्होंने कहा कि विंटेज स्टोर में केवल रौयल एनफील्ड मोटरसाइकिल की ही बिक्री की जाएगी. स्टोर के जरिये मोटरसाइकिल खरीदने के लिए लोन उपलब्ध कराने में भी सहायता दी जाएगी. साथ ही ग्राहकों को मोटर बीमा के साथ बिक्री के बाद की सेवा सुविधा भी मिलेगी. आपको बता दें कि देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति भी अपने स्टोर ट्रू वैल्यू के जरिए पुरानी कारों की बिक्री करती है.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
- 24 प्रिंट मैगजीन