पिछले दिनों फेसबुक डाटा लीक की वजह से फेसबुक और मार्क जुकरबर्ग की बहुत किरकिरी हुई. लेकिन, मार्क जुकरबर्ग ने अपनी गलती स्वीकारते हुए फेसबुक में बड़े बदलाव का ऐलान किया. फेसबुक सोशल नेटवर्किंग साइट्स में सबसे बड़ा प्लेटफौर्म है. जिसके दुनिया भर में करीब 2.2 बिलियन डौलर यूजर्स हैं.
फेसबुक संस्थापक जुकरबर्ग ने जब यह प्लेटफौर्म शुरू किया था शायद उन्होंने भी इसके इतने बड़े होने की कल्पना नहीं की होगी. जुकरबर्ग को लेकर काफी बातें मशहूर हैं. लेकिन, उनकी कुछ बाते ऐसी भी हैं, जिन्हें सुनकर शायद विश्वास भी न हो. दुनिया के अमीरों में शामिल जुकरबर्ग बेहद कंजूस हैं और वह कलर ब्लाइंड भी हैं. जी हां, आज उनके जन्मदिन पर हम आपको उनसे जुड़े कुछ ऐसे ही फैक्ट्स की जानकारी दे रहे हैं.
'कंजूस' जुकरबर्ग
साल 2012 में अपनी शादी के वक्त मार्क जुकरबर्ग कई लोगों की नजर में कंजूस बन गए थे. दरअसल, हुआ यह था कि उन्होंने अपनी पत्नी प्रिसिला चान को केवल 25,000 डौलर की एक रूबी वेडिंग रिंग गिफ्ट की थी, जबकि उस समय उनके पास 19 अरब डौलर से ज्यादा की संपत्ति थी. इसी वजह से सोशल मीडिया पर जुकरबर्ग का खूब मजाक उड़ाया गया और इस गिफ्ट को लेकर लोगों ने उन्हें कंजूस तक करार दिया.
ऐसे शुरू हुई थी लवस्टोरी
जुकरबर्ग और उनकी पत्नी प्रिसिला चान की पहली मुलाकात साल 2003 में बाथरूम की लाइन में इंतजार करते हुए हुई थी, जब वे हार्वर्ड फ्रेटरनिटि पार्टी में गए थे. इसी मुलाकात से उनकी लव स्टोरी शुरू हुई जो शादी तक पहुंची.
कलर ब्लाइंड
जुकरबर्ग कई इंटरव्यू में बता चुके हैं कि वे कलर ब्लाइंड हैं. उन्हें लाल और हरा रंग देखने में दिक्कत होती है, जबकि नीला रंग अच्छे से दिखाई देता है. इसी वजह से फेसबुक की साइट पर ब्लू कलर का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया गया है.