रिजर्व बैंक औफ इंडिया (RBI) की तरफ से जल्द ही 100 रुपये का नया नोट जारी किया जाएगा. 100 रुपये के नए नोट के पीछे की तरफ गुजरात की ऐतिहासिक रानी की बाव का चित्र दिया गया है. 8 नवंबर 2016 को हुई नोटबंदी के बाद आरबीआई की तरफ से 10, 50, 200, 500 और 2000 के नए नोट जारी करने के बाद अब 100 रुपये का नया नोट जल्द बाजार में आ जाएगा. एक समाचार एजेंसी की तरफ से मुहैया कराई गई नए नोट की तस्वीर में दिखाई दे रहा है कि यह हल्के बैगनी कलर का होगा.
चलन में रहेगा पुराना नोट
इस सबके बीच अगर आपके मन भी यह सवाल उठ रहा है कि पुराने नोट का क्या होगा. रिजर्व बैंक की तरफ से साफ कर दिया गया है कि नया नोट बाजार में आने के बाद पुराना नोट भी चलन में रहेगा. सूत्रों के अनुसार 100 रुपये के नए नोट के डिजाइन को अंतिम रूप मैसूर की उसी प्रिंटिंग प्रेस में दिया गया, जहां 2000 के नोट की छपाई होती है.
Will shortly issue Rs 100 denomination banknotes .This new denomination has motif of “RANI KI VAV” on the reverse, depicting the country’s cultural heritage. The base colour of the note is Lavender. The existing 100 rupee note will continue to be legal tender: RBI pic.twitter.com/68HdtAW9m2
— ANI (@ANI) July 19, 2018
50 के नोट से बड़ा होगा साइज
इस नोट के साइज की बात करें तो यह 50 रुपये के नए नोट से बड़ा और मौजूदा 100 रुपये के नोट से छोटा होगा. हाल ही में एक हिंदी अखबार में छपी खबर के मुताबिक 100 रुपये के नए नोट की छपाई बैंक नोट प्रेस देवास में चल रही है. अखबार के अनुसार मैसूर में जो शुरुआती नमूने छापे गए थे, उनमें विदेशी स्याही का उपयोग हुआ था. देवास में देशी स्याही का उपयोग के चलते नमूने से रंग मिलान में आई परेशानी को भी हल कर लिया गया है.
गौरतलब है कि 8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री मोदी ने देश में 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने का ऐलान किया था. इसके बाद आरबीआई ने 2000 और 500 रुपये का नया नोट जारी किया था. इससे पहले आरबीआई ने अगस्त 2017 में 200 रुपये का नया नोट जारी किया था.