दशहरे के मौके पर ई-कॉमर्स पोर्टल्स जैसे फ्लिपकार्ट और एमेजन ने मेगा सेल चलाया था. अगर आप इस सेल में खरीदारी का मौका चूक गए तो परेशान होने की जरूरत नहीं. ई-कॉमर्स के दोनों दिग्गजों ने फिर एक 'मेगा सेल' की घोषणा की है.
ऐमजॉन जहां 'द ग्रेट इंडियन फेस्टिवल' के नाम से सेल लेकर आ रही है, वहीं फ्लिपकार्ट पर 'बिग दिवाली सेल' मिलेगी. 'बिग सेल' का यह तीसरा राउंड 25 अक्टूबर को आधी रात से 28 अक्टूबर की रात 11:59 तक चलेगा. दोनों ई-कॉमर्स पोर्टल पर कपड़े, गैजेट्स, स्मार्टफोन्स समेत तमाम चीजों पर डिस्काउंट ऑफर किया जाएगा.
इसके अलावा फ्लैश सेल का भी ऑप्शन होगा, जिसमें आधे घंटे के लिए कुछ सामान भारी डिस्काउंट पर उपलब्ध होंगे. सेल के दौरान रिटेलरों की तरफ से टाइमर और बचे सामानों का प्रतिशत भी दिखाया जाता रहेगा. इसकी मदद से कस्टमर स्टॉक खत्म होने से पहले सही समय पर सामान खरीद सकेंगे. डील के बारे में अभी और जानकारियां आनी बाकी हैं.
अब आप इसे सुपर सेल सीजन कहें या यह मान लें कि सामान नहीं बिकने की वजह से सेल का तीसरा राउंड आया है. कंपनियों का दावा है कि एक महीने के भीतर तीसरी बार लग रहा यह मेगा सेल कस्टमर्स के लिए विन-विन सिचुएशन वाला होगा. ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि स्नैपडील जैसे दूसरे दिग्गज भी त्योहारी मौसम में सेल की घोषणा कर सकते हैं.