पेटीएम से मोबाईल रिचार्ज, ऑटो-टैक्सी का भाड़ा और बिजली, पानी का बिल तो आपने कई बार अदा किया होगा लेकिन हो सकता है कि आने वाले दिनों में आप पेटीएम से ही रेल का टिकट खरीद सकें तो कैसा रहेगा? जी हां. यह संभव हो सकता है और रेलवे ने इसकी कवायद भी शुरू कर दी है. रेलवे को लग रहा है कि अगर उसकी यह स्कीम अमल में आ जाती है तो इससे न सिर्फ पैसेंजर के लिए टिकट लेना आसान हो जाएगा बल्कि इससे रेलवे का खर्चा कम हो जाएगा और पेटीएम को भी फायदा मिलेगा.

इंडियन रेलवे के सूत्रों के मुताबिक पेटीएम से अनरिजर्व टिकट की संभावनाओं को टटोलने के लिए काफी कवायद हो चुकी है. फिलहाल कुछ ऐसे मसले हैं, जिनके मामले में अभी स्पष्टीकरण दिए जा रहे हैं ताकि जब इसे लागू किया जाए तो किसी तरह की दिक्कत न हो. अगर रेलवे अधिकारी स्पष्टीकरण से संतुष्ट हो जाते हैं तो आने वाले दिनों में पेटीएम से रेल टिकट खरीदना संभव हो जाएगा.

इंडियन रेलवे के एक सीनियर अधिकारी का कहना है कि दरअसल, अभी रिजर्व टिकट खरीदने के लिए तो ऑप्शन हैं कि रेलवे काउंटर के अलावा खुद ही कंप्यूटर से रेल टिकट रिजर्व कराया जा सकता है लेकिन अनरिजर्व टिकट के लिए अभी भी दिक्कत है. कुछ जगह जरूर पेपरलेस टिकट मिलने लगा है लेकिन अगर सभी रूटों पर पेपरलेस टिकट सिस्टम शुरू किया जाए तो उसमें काफी लंबा वक्त लगेगा. ऐसे में अगर पेटीएम वाला विकल्प अपनाया जाए तो इसमें ज्यादा वक्त नहीं लगेगा. अगर एक बार रेलवे बोर्ड ने इस प्रस्ताव पर अमल का फैसला कर लिया तो उसके बाद एक महीने में पूरे भारत में अनरिजर्व रेल टिकट लेना आसान हो जाएगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...