रिजर्व बैंक ने आशंका जताई है कि इस साल महंगाई में और इजाफा हो सकता है. आरबीआई ने बुधवार को जारी 2017-18 की सालाना रिपोर्ट में कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि और तेल बाजार में मांग व आपूर्ति में हो रहे बदलाव का प्रभाव देश के व्यापार घाटे पर होने वाला है.

आरबीआई ने सरकार को महंगाई के मोर्चे पर चेताते हुए कहा कि आने वाले दिनों में महंगाई ऊपर जाने की आशंका है और इसके लिए तैयारी और सावधानी दोनों की जरूरत है. उसने महंगाई पर काबू पाने के लिए तत्काल कदम उठाने की सलाह देते हुए कहा कि वर्तमान में देश का व्यापार घाटा पांच साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचकर 18 अरब डॉलर हो गया है.

इसी तरह बीते जुलाई में थोक महंगाई सूचकांक की दर बढ़कर 5.09% पहुंच गई थी, जबकि सब्जियों-फलों की कीमतों में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई थी. साल 2017 की जुलाई में यह दर महज 1.88% पर थी. खुदरा महंगाई की दर भी 2017 के मध्य से लगातार बढ़ रही है और वर्तमान में यह 5% के आसपास बनी हुई है.

नोटबंदी लक्ष्य पाने में सफल रही : केंद्र

आरबीआई की रिपोर्ट के बाद सरकार ने बुधवार को कहा कि नवंबर 2016 में की गई नोटबंदी का लक्ष्य काफी हद तक हासिल हुआ है. इससे कालेधन पर अंकुश लगाने में मदद मिली है.

आर्थिक मामलों के सचिव एससी गर्ग ने कहा कि नोटबंदी से कालेधन पर अंकुश, आतंकवादियों को वित्त पोषण, डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देना और नकली नोट को समाप्त करने जैसे मकसद काफी हद तक पूरे हुए हैं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि देश में अब कहीं भी नकदी की समस्या नहीं रह गई है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...