हवाई यात्रियों को ऊंची कैंसलेशन फीस से जल्द राहत मिल सकती है. डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने एयरलाइंस से कहा है कि कैंसलेशन चार्ज बेस फेयर से ज्यादा नहीं होना चाहिए.

सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के एक सीनियर अधिकारी ने बताया, 'ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां कैंसलेशन फीस कुल किराए से ज्यादा हो जाती है और टिकट रद्द होने पर पैसेंजर्स को कुछ नहीं मिलता है. पैसेंजर जो किराया देते हैं, उसमें सर्विस टैक्स और एयरपोर्ट से जुड़े चार्जेज भी शामिल होते हैं. टिकट कैंसल होने पर अगर इन्हें नहीं लौटाया जाता है तो इससे कानूनी मुद्दे खड़े हो सकते हैं.' उनका यह भी कहना था कि डीजीसीए नए नियमों पर पहले ही एयरलाइंस के साथ बात कर चुका है. इस बारे में जल्द ऐलान किया जाएगा.

उन्होंने बताया, 'यह पाया गया है कि कैंसलेशन फीस का एक हिस्सा ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसियों को भी जाता है, बशर्ते टिकट की बुकिंग उनकी तरफ से हुई हो. एयरलाइंस से कहा गया है कि एजेंट की फीस समेत कैंसलेशन फीस बेस फेयर से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.' एक ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल पर 7 जून को बुक किए गए और 7 जुलाई की यात्रा वाले दिल्ली-मुंबई का टिकट 2,419 रुपये का था, जबकि इसका बेस फेयर 1,559 रुपये था.

अगर यही टिकट कैंसल कराया जाता है, तो पैसेंजर को सिर्फ 404 रुपये मिलेंगे, क्योंकि बाकी रकम कैंसलेशन फीस के तौर पर काट ली जाती है. एविएशन इंडस्ट्री के जानकारों के मुताबिक, एयरलाइन कंपनियां किराया नहीं बढ़ा सकतीं. ऐसे में अधिक रेवेन्यू के लिए वे कैंसलेशन चार्ज में बढ़ोतरी जैसे उपायों का सहारा लेती हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...