अब आप राजधानी एक्सप्रेस के टिकट के किराए पर एयर इंडिया में सफर कर सकते हैं. 27 जून से यह सुविधा शुरू हो गई है. 27 जून से लेकर 30 सितंबर 2016 तक एयर इंडिया के इस खास ऑफर के तहत आप चुनी हुई घरेलू फ्लाइट्स पर इकोनॉमी क्लास में सफर कर सकते हैं. ये टिकट फ्लाइट के उड़ान भरने के समय के 4 घंटे पहले तक बुक कराई जा सकती है.
इस ऑफर के मुताबिक राजधानी एक्सप्रेस के फर्स्ट एसी के किराए में आपको एयर इंडिया की फ्लाइट्स में इकोनॉमी क्लास में सफर करने का मौका मिल सकता है.
आप https://book.airindia.in/itd/itd यूआरएल पर जाकर ये टिकट बुक करा सकते हैं और इन फ्लाइट्स में सीमित संख्या में सीटें मिल पाएंगी. ऑफर वाले टिकट एयर इंडिया की वेबसाइट, सिटी और एयरपोर्ट बुकिंग ऑफस से जाकर बुक करा सकते हैं.
राजधानी ट्रेन के जिन रूट्स पर एयर इंडिया की फ्लाइट्स संचालित होती हैं सिर्फ उन्हीं रूट्स के लिए ये ऑफर प्रभावी है.
इस ऑफर के तहत दिल्ली से जम्मू की फ्लाइट 2642 रुपये में मिल रही है और दिल्ली से अहमदाबाद की टिकट 3750 रुपये में मिल रही है. एयर इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर सभी रूट्स की जानकारी टिकट फेयर के साथ इस लिंक पर दी गई है. http://www.airindia.in/now-fly-air-india.htm
हालांकि ये भी बताया गया है कि एयर इंडिया इस स्कीम में बिना किसी पूर्व सूचना के बदलाव कर सकती है. ये किराए सिर्फ एक तरफ की यात्रा पर एप्लाई किए जा सकते हैं.