ये औनलाइन शौपिंग का जमाना है. हम घर बैठे ही अपनी सारी जरूरत की चीजें मंगवा लेते हैं. खाने के लिए फल-सब्जियों से लेकर लेटेस्ट फैशन ट्रेन्ड के कपड़े, हम आराम से घर पर बैठकर ही मंगवा सकते हैं. पर कई बार हम डिस्काउंट पाने से चूक जाते हैं. अगर आप भी औनलाइन शौपिंग पर जबरदस्त डिस्काउंट लेने की फिराक में हैं और आपको सफलता नहीं मिल रही है तो हताश होने की जरूरत नहीं है. हम लेकर आए हैं ट्रिक्स जिनसे आप अपना काफी पैसा बचा सकेंगे.

अक्सर ऐसा होता है कि आप नया स्मार्टफोन खरीदने के लिए औनलाइन शौपिंग साइट्स पर ब्राउज करते हैं लेकिन पता चलता है कि इन पर कोर्इ सेल नहीं चल रही है या फिर सेल कुछ सेकंड में ही खत्म हो चुकी है.

साइन अप अलर्ट

अपने पसंदीदा शौपिंग साइट के न्यूजलैटर के लिए साइन अप करें. इससे आपको साइट पर आने वाली सेल के बारे में पहले ही पता चल जाएगा. इसके अलावा रजिस्टर्ड यूजर्स को ये साइट्स प्रिफरेंस देती है.

क्लोजिंग डाउन सेल

शौपिंग वेबसाइट्स पर क्लोजिंग डाउन सेल पर निगाह रखें और तलाशें कि क्या इसमें आपकी जरूरत का कोर्इ सामान मिल रहा है या नहीं.

र्इबे शौपिंग वेबसाइट पर आपको थोक भावों में जरूरत का सामान कम कीमत में उपलब्ध हो सकता है. ऐसा इसलिए कि अक्सर रिटेलर्स अपना बचा हुआ स्टौक र्इबे वेबसाइट पर ट्रांसफर कर देते हैं. इसलिए थोक में सामान खरीदते समय आप अपना काफी पैसा बचा सकते हैं.

औनलाइन वेयरहाउस क्लियरेंस

फैशन के शौकीनों के बीच इस तरह की सेल काफी पौप्यूलर होती है. यहां आपको कपड़ों और एसेसरीज पर अच्छा खासा डिस्काउंट मिल जाता है. इसके लिए आप या तो इन वेयराहाउस के न्यूजलैटर्स के लिए साइन अप करें या फिर कोर्इ अलर्ट सेट कर दें. इससे आप लाइन में पहले नंबर पर होंगे.

पे टू बिड औक्शन

यहां नए प्रोडक्ट्स जबरदस्त डिस्काउंट पर आसानी से मिल जाते हैं. इनकी खास बात यह है कि यहां पर कम कीमत में महंगे प्रोडक्ट शामिल किए जाते हैं. यहां पर आपको प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए बोली लगानी पड़ती है. यहां पर आपको प्रोडक्ट्स पर अच्छा खासा डिस्काउंट मिल सकता है. खास बात यह है कि यहां प्रोडक्ट की कीमत आप खुद तय करते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...