टीवी स्टार सिमरन खन्ना का उनके पति से तलाक हो गया है. इस खबर के बाद सिमरन के फैंस काफी उदास है.जबकी दोनों ने आपसी सहमति से तलाक लिया है. सिमरन खन्ना का हाल भी कुछ खास नहीं है. पति से अलग होने का दर्द साफ नजर आ रहा है.
सिमरन ने इंस्टाग्रम पर एक स्टोरी शेयर की है जिसमें उन्होंने लिखा है मैंने उससे पूछा एक पल में जान कैसे निकलती है. उसने तुरंत मेरा हाथ छोड़ दिया. भले ही सिमरन इस पोस्ट में किसी के नाम का जिक्र नहीं कि हो लेकिन इस पोस्ट में उनका दुख साफ समझ आ रहा है.
पति से अलग होकर सिमरन एकदम खुश नहीं है. ऐसा लग रहा है मानो वह हरपल अपने पति को मिस कर रही हैं. ऐसे में फैंस लगातार उन्हें सोशल मीडिया पर खुश और मजबूत रहने की सात्वना दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें-Coronavirus: QUARANTINE के लिए इस बॉलीवुड एक्टर ने दिया अपना
हालांकि किसी को भी यकिन नहीं हो रहा है कि सिमरन खन्ना का उनके पति से तालाक हो गया है. सिमरन ने लंबे समय तक अपने ब्यॉफ्रेंड भरत दुदानी को डेट करने के बाद शादी करने का फैसला लिया था. लेकिन दोनों का रिश्ता लंबे समय तक टिक नहीं पाया.
सिमरन खन्ना ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ अपने तालाक की वजह भी शेयर की है. एक रिपोर्ट में उन्होंने बताया है कि मेरे पति से तालाक हो गया है लेकिन इसका मुझे उनसे कोई शिकायत नहीं है. मैं जब चाहूं अपने बेटे से मिल सकती हूं.
सिमरन फेमस सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में गायत्री यानी गायू के किरदार में नजर आ चुकी हैं. लोगों ने इन्हें काफी पसंद किया था. सिमरन फेमस एक्टर चाहत खन्ना की बहन है.