गुजरात में उमर गांव के खतलवाड़ा,जिला वलसाड़ के मशहूर पेट्रोलियम व्यवसायी प्रकाश जैन कमाल के इंसान हैं.उनकी अपनी अलग तरह की लाइफस्टाइल है.पर अब लोग उनकी पहचान एक फिल्म निर्माता के रूप में हो रही है.वास्तव में अपने पेटोलियम ट्रेनिंग के व्यवसाय से समय निकालकर प्रकाश जैन ने अब हिंदी वेब फिल्म‘‘संस्कारीबहू’’का निर्माण किया है.यह सब फिल्मों के प्रति उनके झुकाव का परिणाम है.
पेट्रोलियम ट्रेडिंग व्यापार के महारथी माने जाने वाले प्रकाश जैन ने आखिर किस वजह से फिल्म निर्माता बनना स्वीकार किया.
इस पर बात करते हुए प्रकाश जैन ने कहा- ‘‘मेरे घर के पास ही अभिनेता शमीम खान जी रहते हैं,जो मेरे अभिन्न मित्र हैं.शमीम भाई को अभिनय करते मैने कई बार देखा था.इसलिए फिल्मों में मेरी यचि बढ़ी. फिर उन्हीं के निवेदन को स्वीकार कर मैने फिल्म क्षेत्र में किस्मत आज माने का निर्णय लिया.मगर मैं लीक से हटकर फिल्म बनाना चाहता हूं. मैने कई कहानियां सुनी,
ये भी पढ़ें- Shehnazz Gill ने सोशल मीडिया पर सिखाया मास्क पहनने का तरीका, लेकिन हो गई ट्रोल
मगर पसंद नहीं आई.एक दिन सूर्यकांत जी ने मुझे ‘संस्कारी बहू रानी’की कहानी सुनाई.कहानी सुनते ही मैने कह दिया कि हां मैं यह फिल्म बना रहा हूं.’’ ‘‘संस्कारी बहूरानी’’को एक पारिवारिक फिल्म की संज्ञा देते हुए प्रकाश जैन कहते हैं-‘‘सुर्यकांत जी ने कमाल की कहानी लिखने के अलावा कमाल का निर्देषन किया है.इसे पूरे परिवार के साथ बैठकर देखा जा सकता है.शमीम खान जी इस फिल्म के सह निर्माता भी हैं और इस फिल्म के खलनाय कभी हैं.’’
ये भी पढ़ें- एक साथ नजर आईं टीवी की सिमर और किन्नर बहू, देखें दीपिका और रुबीना कि ऑफस्क्रीन मस्ती