बौलीवुड में सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ एक अच्छे इंसान भी हैं. दुनियाभर में उनके फैंस फैले हुए हैं. अमिताभ बच्चन उन शख्सियतों में से हैं जिनके फैंस आम लोग ही नहीं बल्कि बड़े बड़े सेलेब्रिटी भी हैं. उन्ही में से एक हैं सचिन तेंदुलकर. सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के भगवान कहे जाते हैं.

सभी जानते हैं कि सचिन तेंदुलकर अमिताभ बच्चन की कितनी इज्जत करते हैं. बल्कि अमिताभ बच्चन भी सचिन की उतनी ही इज्जत करते हैं. ये दोनों दिग्गज कई हाई प्रोफाइल पार्टियों में एक साथ नजर आते हैं. यहां तक कि दोनों की फैमिली भी काफी क्लोज मानी जाती है.

लेकिन बावजूद इसके सचिन के सामने ऐसा पल आया था जब वो अमिताभ बच्चन को देखकर सोच में पड़ गए थे कि अब कहां देखूं, करूं तो क्या करूं. ये हम नहीं बल्कि एक इंटरव्यू में खुद सचिन तेंदुलकर ने बताया था.

दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान सचिन तेंदुलकर ने वो किस्सा बताया था जब बेटे अर्जुन ने अमिताभ बच्चन के कुर्ते से अपने गंदे हाथ साफ कर दिए थे तब सचिन काफी शर्मिंदगी महसूस कर रहे थे.

सचिन ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि जब अर्जुन एक या डेढ़ साल का था. एक इंवेंट में लता जी ‘सिलसिला’ सौन्ग गा रही थीं और अमित जी रेखा जी के साथ बैठे थे तब अर्जुल अमित जी की गोद में जाकर बैठ गए थे. अर्जुन संतरा खा रहे थे और जैसे ही अर्जुन ने संतरा खत्म किया तो बड़े आराम से उसने अमित जी के कुर्ते से अपने गंदे हाथ पोंछ दिए थे.

उस समय मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं क्या करुं, कहां देखूं, मैं काफी शर्मिंदा हो गया था. लेकिन अमिताभ जी ने उस बात को ज्यादा अहमियत ना देते हुए बच्चा कहकर टाल दिया कि बच्चे हैं अगर ये शरारत नहीं करेंगे तो कौन करेगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...