उत्तराखंड की खूबसूरती को देखने के लिए लोग देश ही नहीं विदेश से भी आते हैं. यही कि प्राकृति का नाजारा ही कुछ हट के हैं. इस जगह पर आप जितनी बार भी जाओ आपको दूबारा वापस आने का मन जरूर करेगा. रविवार की रात को चमोली जिले में एक ग्लेशियर टूट गया इससे वहां के लोगों को काफी ज्यादा नुकसान हुआ है.
बता दें कि इस ग्लेशियर के टूटने से राज्य में बाढ़ कि स्थिति बनी हुई है. ग्लेशियर का पानी राज्य के नीचले हिस्से में तेजी से आ रहा है. इस घटना के बाद राज्य में प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया. वहीं खबर आ रही है कि राज्य में तेज पानी के बहाव से कई मजदूर इसमें बह गए हैं.
ये भी पढ़ें- श्वेता तिवारी के नए लुक्स को देख करण वीर बोहरा ने किया ये कमेंट
Is it our worst fears on climate extremes that are closing in on us? My thoughts & prayers are with the people of #Uttarakhand at this crucial hour. Hope we rescue as many as possible ??
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) February 7, 2021
लोग लगातार सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा करते नजर आ रहे हैं तो वहीं फिल्मी सितारे भी इस ग्लेशियर फटने के बाद चिंता जताते नजर आ रहे हैं.
इस खबर के बाद से पूरा देश परेशान हैं. लोगों को जैसी व्यवस्था दिख रही हैं वैसे मदद करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं. उत्तराखंड की इस हालत को देखते हुए फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा है कि ग्लेशियर टूटने के बाद आ रहे वीडियोज बहुत ज्यादा भयावह लग रहे हैं. मैं दुआ करता हूं कि वहां पर मौजूद लोग सुरक्षित रहें.
ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14: रुबीना दिलाइक के सपोर्ट में आईं काम्या पंजाबी, राखी को कहा हद में रहे
Terrifying visuals of the glacier burst in #Uttarakhand, thoughts and prayers for everyone’s safety ??
— Akshay Kumar (@akshaykumar) February 7, 2021
वहीं अजय देवगन ने लिखा है कि अब हमारा समय आ गया है कि अब हमें नेचर के भयावह समय का भी सामना करना पड़ेगा. मुश्किल कि इस घड़ी में दुआ करता हूं कि सभी लोग ठीक हो जाए.
ये भी पढ़ें- फिल्म ‘अली: द ब्लाइंड बाक्सर’ सामाजिक भेदभाव के खिलाफ एक
इस बुरे वक्त को देखते हुए देश के सभी लोग उत्तराखंड के बचाव के लिए आगे बढ़ते नजर आ रहे हैं. वहीं कुछ लोग दुआ कर रहे हैं कि जो भी लोग फंसे हो जल्द से जल्द बाहर आएं और वह जहां भी हो सलामत रहें.