टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इन दिनों अपनी कहानी के ट्विस्ट कारण चर्चे में छाये हुए है. शो में जल्द ही दिखाया जाएगा कि अक्षरा (Pranali Rathod), अभिमन्यु (Harshad Chopda) को मनाने के लिए उसे अपने साथ बुलेट राइड पर लेकर जाती है. इस सीन की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. लेकिन शूटिंग के दौरान प्रणाली राठौड़ के साथ हादसा हो गया. आइए बताते है, क्या है पूरा मामला.
शो में बाइक राइड की शूटिंग के दौरान प्रणाली राठौड़ गिर गईं. और उन्हें चोंट भी आई. हालांकि इस हादसे को नजर अंदाज करते हुए प्रणाली दोबारा खड़ी होकर बाइक राइड करने लगीं.
View this post on Instagram
इससे पहले भी उन्होंने दुल्हन का जोड़ा पहनकर भी बुलेट चलाई थी। उनके इस अंदाज को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.
View this post on Instagram
शो में दिखाया जाएगा कि अक्षरा, अभिमन्यु को मनाने की कोशिश करेगी. वह उसे समझाएगी कि वह अपना फैसला किसी पर थोप नहीं सकता है. अक्षरा ये भी कहेगी कि अभिमन्यु अपने पापा की तरह व्यवहार कर रहा है.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि प्रणाली राठौड़ से पहले नायरा यानी शिवांगी जोशी ने भी शो में बुलेट चलाई थी. ऐसे में उनकी ऑनस्क्रीन बेटी यानी प्रणाली राठौड़ भी अपनी मां के नक्शे-कदम पर चलने की कोशिश कर रही है.शो में अक्षरा के किरदार को खूब पसंद किया जाता है.
View this post on Instagram