स्टार प्लस के जाने माने सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है ‘ के एक्टर मोहसिन खान और शिवांगी जोशी जल्द इस सीरियल को अलविदा कहने वाले हैं.  कार्तिक के मौत के साथ ही इस सीरियल से मोहसिन खान का सफर खत्म हो जाएगा.

ऐसे में सीरियल के सभी टीम वालों ने शिवांगी जोशी और मोहसिन खान के लिए फेयरवेल का आयोजन किया जिसमें टीम के सभी मेंबर्स के अलावा शो के प्रोड्यूसर राजन शाही भी पहुंचे.

ये भी पढ़ें- Tiger Shroff के फिटनेस ट्रेनर Kaizad Kapadia का हुआ निधन, एक्टर ने

इसी बीच मोहसिन खान को लेकर राजन शाही ने इमोशनल बयान दिया, जिसमें उन्होंने मोहसिन खान के साथ पहले दिन के सफर को लेकर चर्चा किया है, उन्होंने लिखा कि कैसे  हमारी मुलाकात हुई तो तुम काफी ज्यादा नर्वस लग रहे थें, लेकिन तुमने हमेशा अपने काम को इमानदारी से पूरा किया और शो की टीआरपी को आगे बढ़ाते हुए इस सीरियल को तुम लोगों ने खूब आगे बढ़ाया और खूब सारे अवार्ड्स जीते.

ये भी पढ़ें- LGBT समुदाय का इंसान भी हमारे जैसा ही है’’- फराज अंसारी

तुमलोगों ने हमेशा अपनी बेस्ट कोशिश की जिससे तुम्हें अच्छी पहचान मिली, राजन शाही ने अपने बुरे दिन को याद करते हुए कहा कि हमने अच्छे समय के साथ साथ बुरे समय को भी अच्छे से झेला है. लेकिन हम कभी घबराएं नहीं, हमेशा अपने काम को आगे बढ़ाते रहे. फिर राजन शाही ने कहा कि इसके लिए मैं अपनी पूरी टीम का इसके लिए धन्यवाद करना चाहता हूं.

ये भी पढ़ें- सिंदूर की कीमत: ‘ये रिश्ता’ के ‘नक्ष’ बने लीड हीरो, इस TV एक्ट्रेस के साथ करेंगे रोमांस

आगे राजन शाही ने कहा कि ये अंत नहीं है अभी तो अंत बाकी है, भले ही कुछ टीम हमें छोड़कर जा रही है लेकिन आगे हमें अपनी कहानी को आगे बढ़ाते रहना है. और ऐसे ही हम अपने काम को बुलंदियो पर लेकर जाएंगे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...