बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ भले ही अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह उतनी ज्यादा नहीं बना पाएं हैं , लेकिन टाइगर श्रॉफ के फिटनेस के लाखों दीवाने हैं, टाइगर हर वक्त अपने फिटनेस को लेकर चर्चा में बने रहते हैं.

अगर टाइगर की फिटनेस के पीछे की राज की बात करें तो इसके पीछे , उनके फिटनेस गुरू कायजाद कपाड़िया को क्रेडिट जाता है. कायजाद को वह अपना गुरू मानते हैं. उन्हें कायजाद हीरोपंति फिल्म के लिए तैयार किया था. जिसके बाद से टाइगर श्रॉफ को एक नई पहचान मिली थी.

ये भी पढ़ें- LGBT समुदाय का इंसान भी हमारे जैसा ही है’’- फराज अंसारी

ऐसे में टाइगर श्रॉफ को बुधवार के दिन एक बड़ा झटका लगा, उनके गुरू कायजाद का अचानक निधन हो गया, जिससे वह काफी ज्यादा सदमे में आ गए हैं. हालांकि उनके निधन के पीछे की वजह क्या है लोगों को अभी तक मालूम नहीं चल पाया है, लेकिन इस बात से टाइगर के अलावा और भी लोगों को सदमा लगा है.

कायजाद के परिवार वालों को भी इस विषय में कुछ पता नहीं चल पाया है अभी तक उनके मौत की सच्चाई का. टाइगर के बाद से उनके फैंस भी उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- सिंदूर की कीमत: ‘ये रिश्ता’ के ‘नक्ष’ बने लीड हीरो, इस TV एक्ट्रेस के साथ करेंगे रोमांस

वहीं अगर टाइगर की वर्क फ्रंट की बात करें तो टाइगर की 2 फिल्में रिलीज होने को तैयार है. जिसमें से एक गणपत पार्ट 1 है जिसमें वह कृति सेनन के साथ नजर आएंगे, वहीं दूसरी फिल्म की बात करें तो वह हैं हीरोपंति पार्ट 2 जो अगले साल सिनेमा घर में रिलीज होगी.

टाइगर श्रॉफ के झोली में इसके अलावा भी कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं. जिस पर वह लगातार काम कर रहे हैं. टाइगर श्रॉफ कुछ वक्त पहले अपनी फैमली के साथ टाइम स्पेंड करते नजर आ रहे हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...