सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में काफी ज्यादा दिलचस्प मोड़ आया है, सीरियल में दिखाया जा रहा है कि अक्षरा और अभिमन्यु की लड़ाई को देखकर अबीर ने इन दोनों से अलग होने का फैसला लिया है. हालांकि अक्षरा अबीर को मनाने की कोशिश कर रही है.

इन दिनों अभि और अक्षरा के बीच में काफी गंभीर लड़ाई चल रही है ,दोनों अबीर को पाने के लिए कोर्ट के चक्कर लगा रहे हैं. इसी बीच दोनों के बीच लड़ाई होती नजर आई. बीते एपिसोड में आपने देखा था कि अभिनव पैसा कमाने के चक्कर में अबीर पर ध्यान नहीं दे पा रहा है.जिस वजह से अक्षरा काफी परेशान हो जाती है. दूसरी तरफ अभिममन्यु से रूही और आरोही भी परेशान हो जाते हैं. अभि एकदम से बीच ें फंसा हुआ है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by jasleen (@abhira_forever_fp)

अभि पहले जितना रूही और आरोही पर प्यार नहीं दे पा रहा है इसलिए वह दोनों अभि से नाराज है. आने वाले एपिसोड में नए ड्रामे देखने को मिलने वाले हैं. बीते एपिसोड में मंजरी और आरोही के बीच बहस दिखाई गई थी. जिस वजह से आरोही घर छोड़ने की बात कह रही थी. हालांकि ऐसा होगा नहीं.

अभि आरोही और रूही के पीछे आ जाएगा और उन दोनों को घर से बाहर नहीं जाने देगा, वह अपनी मां से भी कहेगा कि वह अबीर के लिए रूही को बिल्कुल भी नहीं खो सकता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...