सीरियल ये रिश्ता में आए दिन ड्रामा होते रहता है, लेकिन इन दिनों सीरियल में काफी ज्यादा इमोशनल माहौल बना हुआ है , फैंस इस सीरियल को देखने के लिए इसलिए परेशान हैं क्योंकि वह चाहते हैं कि अभि औऱ अक्षरा एक हो जाए.

हालांकि सीरियल में कुछ मोड़ ऐसे आते नजर आ रहे हैं कि दोनों जल्द अपने बेटे की खुशी के लिए एक होने वाले हैं, अभिमन्यु अक्षरा से इन दिनों सबकुछ अच्छे से डिल कर रहा है. अबीर के ऑपरेशन के बाद से अक्षरा और अभिनव दोनों का धन्यवाद करते नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by yrkkh episodes (@abhira._.11)

सीरियल में दिखाया गया है कि अभिनव चार्ट पेपर देते हुए अभिनव और अक्षरा को बताता है कि इसे क्या खिला सकते हैं और क्या नहीं खिला सकते हैं. इसके बाद अक्षरा अपने बेटे को लेकर कॉलेज पहुंच जाती है, वहीं अबीर कसौली जाने की जिद्द कर बैठता है.

वह कहता है कि एक बार कसौली जाना चाहता है, हांलाकि अबीर की वजह जल्द अभि और अक्षरा एक होने वाले हैं. इऩ दोनों को एक करके मानेगा. अक्षरा और अभिनव का क्या होगा फैंस के लिए ये बड़ा सवाल है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...