सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है दर्शकों के बीच में चर्चा में बना हुआ है, इस सीरियल में रोज एक नया ड्रामा देखने को मिल रहा है, जिसे अक्षरा या अभिमन्यु सुलझाते हुए नजर आ रहे हैं, फैंस एक बार फिर से अक्षरा और अभिमन्यु को एक साथ देखना चाहते हैं लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है.

बीते एपिसोड में देखने को मिला था, कि अक्षरा अभिनव को जेल से निकलवा लेती है, वहीं अभिमन्यु शेफाली का साथ देते हुए मंजरी को एहसास दिलाता है कि मंजरी ने जो किया है अक्षरा के साथ वह काफी ज्यादा गलत किया है. वहीं अपकमिंग एपिसोड में आपको काफी ज्यादा बदलाव देखने को मिलेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Harshad Chopda (@harshad_chopda)

अभिमन्यु पूरे घर में सबको बताता है कि पार्थ शेफाली के साथ मारपीट करता है,लेकिन शेफाली इस बात को लिए मना कर देती है कि ऐसा कुछ भी नहीं है, लेकिन शेफाली के चेहरे पर निशान साफ नजर आ रहा है कि शेफाली को पार्थ ने मारा है.

जिसके बाद काफी ज्यादा ड्रामा होता है और पार्थ को घर से निकाल दिया जाता है, सीरियल में आगे दिखाया जाएगा कि अभिनव और अक्षरा के बीच में सबकुछ पहले जैसा हो जाएगा, अभिनव अक्षरा के नाम के आगे से जी हटा देगा.

यह सुनकर अक्षरा काफी ज्यादा खुश होगी, इसके बाद से अक्षरा को घर से बाहर कायरव दिखता है, जिसे देखते ही अक्षरा खुश हो जाएगी, कायरव सबसे मिलकर अबीर के लिए घर के अंदर मिलने जाता है, कायरव अंदर जाकर देखता है कि अक्षु अपनी जिंदगी में काफी ज्यादा खुश है, बहन को खुश देखकर वह भी काफी ज्यादा खुश हो जाता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...