सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में वो समय आ गया है जिसका इंतजार फैंस को लंबे समय से था, कहानी इन दिनों अक्षरा और अबीर के आसपास रुक गई है, सीरियल में अबीर की तबीयत बिगड़ गई है, जिस वजह से अक्षरा और अबीर काफी ज्यादा परेशान हैं.

वहीं सीरियल में मजेदार ट्विस्ट तब आता है जब अभिमन्यु और अक्षरा बीमार अबीर को देखकर एक -दूसरे से गले लगकर रोने लगते हैं, तबीयत बिगड़ने की वजह से अबीर का ऑपरेशन होता है. अबीर की हालत देखकर दोनो घबरा जाते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by PH❤️ AA (@abhiraa_lifee_)

अभिमन्यु अपने बेटे को देखकर परेशान हो जाएगा और यह बात आरोही को काफी ज्यादा परेशान करेगी की अक्षरा और अभिममन्यु अब एक दूसरे से और भी ज्यादा क्लोज हो रहे हैं. आरोही ऑपरेशन थिएटर में जाकर कहेगी कि तुम्हारा बेटा मर रहा है और उसे तुम्हारी जरुरत है. यह सुनते ही अभिमन्यु को होश आ जाता है और अपने बेटे पर ध्यान देने लगता है.

आगे सीरियल में दिखाया जाएगा कि अभि अबीर की सर्जरी करने में सफल होगा और अबीर ठीक हो जाएगा. अभिमन्यु यह बताते हुए खुशी से रोने लगता है. इसी दौरान अभि अक्षु के पीछे आ जाता है. उससे गले लगकर रोने लगता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...