Anupamaa Spoiler : टीवी सीरियल 'अनुपमा' में आए दिन नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं.  रोजाना शो की टीआरपी बढ़ती जा रही है. वहीं शो के नए प्रोमो वीडियो को देखने के बाद ये लग रहा है कि अभी चीजें और ज्यादा कॉम्पलैक्स होने वाली हैं. साथ ही इस बात की भी कनफ्यूजन बनी रहेगी कि अनुपमा अमेरिका जा पाएगी या नहीं? तो आइए जानते हैं आने वाले एपिसोड में दर्शकों को क्या कुछ नया देखने को मिलेगा.

क्या स्वीटी अनुपमा को बतादेगी सच्चाई?

मंगलवार के एपिसोड (Anupamaa Spoiler) में दिखाया जाएगा कि स्वीटी अपनी मां यानी अनुपमा को विदा करने के लिए कपाड़िया हाउस से अपनी मां के घर जाती है. जहां स्वीटी को रोते देख अनुपमा परेशान हो जाएगी. अनुपमा पाखी से पूछती है, ‘छोटी ठीक तो है ना ?’ पाखी ये सुनकर इमोशनल हो जाती हैं और वह कहती है, ‘हां वह ठीक है, सो रही थी.’

https://www.instagram.com/p/CuilKJKyYsY/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==

हर हिंट को क्यों नजरअंदाज करेगी अनुपमा?

आपको बता दें कि मेकर्स ने प्रोमो वीडियो (Anupamaa Spoiler) में पूरे अपकमिंग वीक का हिंट दे दिया है. इसमें दिखया गया कि जब अनुपमा अपने घर से बाहर कदम रखती है तो तभी उसके पैर पर किसी का फोन गिर जाता है. एक बार फिर अनुपमा इसे भगवान का इशारा मानकर सोच में पड़ जाती है. इसके बाद अनुपमा की मां, उसका भाई और शाह परिवार के सभी सदस्य बहुत स्नेह से अनुपमा को विदा करते हैं और उसे गले लगाते हैं. वहीं लीला अनुपमा को दही शक्कर खिलाती है.

https://www.instagram.com/p/CuiunvSyMVq/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==

छोटी को लगेगी चोट 

दूसरी तरफ कपाड़िया (Anupamaa Spoiler) मेंशन में कुछ ऐसा होगा, जिससे सब परेशान हो जाएंगे. दरअसल छोटी बार-बार जिद्द करती है कि उसे मम्मी चाहिए. हालांकि अनुज उसे समझाता है कि ऐसा मत करों, नहीं तो आपकी तबीयत बिगड़ जाएगी, लेकिन छोटी किसी की भी बात नहीं सुनती है और बिस्तर से उठकर दौड़ने लगती है. भागते वक्त छोटी का पैर फिसल जाता है और वह जमीन पर बुरी तरह से गिर जाती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...