सीरियल अनुपमा में आए दिन कुछ न कुछ नया ड्रामा देखने को मिल रहा है, इन दिनों वनराज के जीवन में अंधेरा छाया हुआ है काव्या के छोड़कर जाने के बाद से. अब एक नया ड्रामा दर्शकों को देखने को मिल रहा है.
वहीं सीरियल में इन दिनों अनुज और अनुपमा की जोड़ी को बिल्कुल अलग कर दिया है, अनुपमा में दिखाया जा रहा है कि अनुज और अनुपमा अब शायद कभी एक नहीं होंगे. अनुपमा अपने जीवन में आगे बढ़ने का फैसला लेती है तो मां उसे समझाती नजर आती है.
View this post on Instagram
वहीं शाह हाउस में वनराज और काव्या में जमकर बहस होता है तो वनराज काव्या को घर से बाहर जानें को कह देता है. जिसके बाद से वनराज को हर्ट अटैक आ जाता है.वहीं दूसरी तरफ अनिरुद्ध काव्या को समझाते हुए नजर आता है कि तुम कैसे अकेले रहोगी तो काव्या कहती है कि मेरे बुरे दिन गए मैं अकेेले रह सकती हूं.
यहीं नहीं काव्या वनराज को भी धमकी देकर जाती है कि अब तुम अकेेले रह जाओगे तुम्हें कोई नहीं पूछेगा, वहीं वनराज भी कहीं न कहीं चाहता है कि अनुपमा फिर से उसकी जिंदगी में वापस आ जाए. वनराज काव्या के साथ जमकर लड़ाई करती दिखती है.