करण वी ग्रोवर के सीरियल उड़ारियां में आ जाने से कई सारी चीजों में बदलाव आ गया है, अब तक आपने देखा होगा कि इस सीरियल में जैस्मिन तेजो की बहुत ज्यादा बेइज्जती करती है. जैस्मिन कहती है कि तेजो घर में सभी को बेवकूफ बना रही है.

जैसे ही जैस्मिन की बात तेजो सुनती है और वह वहां से चुपचाप चली जाती है, तेजो अपनी बात को अंगद मान से भी नहीं बताती है. और अकेले में जाकर रोने लगती है.

ये भी पढ़ें- Ankita Lokhande ने अपने बैचलर पार्टी में जमकर किया डांस, कुछ खास

https://www.instagram.com/tv/CWcihreA5JX/?utm_medium=share_sheet

जैसे ही तेजो को रोते हुए फतेह देखता है उसका खून खौल जाता है गुस्से से, फतेह को लगता है कि अंगद ने तेजो को रुलाया है, इसी बीच सीरियल उड़ारियां में बहुत बड़ा टविस्ट आने वाला है. आने वाले एपिसोड़ में आप देखेंगे कि अंगद का मार मारकर फतेह हुलियां खराब कर देगा.

ये भी पढ़ें- 2 मिलियन के पार हुए Rupali Ganguly के फॉलोवर्स ,एक्ट्रेस ने फैंस

अंगद मान का हालत देखकर तेजो घबरा जाएगी, फतेह की इस हरकत के बारे में जानते ही तेजो भड़क जाएगी, अंगद के चोट पर दवाई लगाने के बाद फतेह से मिलने तेजो जाएगी. तेजो फतेह को देखकर उसे धमकी देते हुए कहेगी की तुम अंगद से दूरी बनाकर रखो. आगे सवाल करेगी कि किस हक से तुम हमारे बारे में सोच रहे हो. तुम्हें तो जैस्मिन का ख्याल रखना चाहिए.

ये भी पढ़ें- GHKKPM : क्या एक बार फिर भवानी की वजह से अलग हो जाएंगे विराट और

हालांकि तेजो को इस बात का सच्चाई पता चल जाता है कि अंगद मान के साथ जो कुछ भी हुुआ है उसके पीछे जैस्मिन का हाथ है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...